हिंदी
BCCI ने मिनी-ऑक्शन से पहले IPL 2026 को लेकर फैंस के लिए बड़ी अपडेट साझा की है। बोर्ड ने आगामी सीजन की टाइमलाइन तय कर दी है, जिससे टूर्नामेंट की तैयारी और रोमांच दोनों ही नए स्तर पर पहुंच गए हैं। लीग की शुरुआत को लेकर अब तस्वीर काफी हद तक साफ हो चुकी है।
आईपीएल 2026 की तारीख आई सामने (Img: Internet)
New Delhi: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 का मिनी-ऑक्शन आज, 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित किया जाएगा। इस अहम ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीमों को और मजबूत करने के इरादे से चुने हुए खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी। सीमित स्लॉट और अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी के कारण इस मिनी-ऑक्शन को लेकर खासा उत्साह बना हुआ है।
मिनी-ऑक्शन से पहले IPL 2026 सीजन की तारीखों की भी आधिकारिक जानकारी सामने आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, IPL 2026 के मुकाबले 26 मार्च से शुरू होंगे और फाइनल मैच 31 मई को खेला जाएगा। यह जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अबू धाबी में हुई एक मीटिंग के दौरान सभी फ्रेंचाइजियों को दी।
हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि IPL 2026 का पहला मैच और फाइनल किस मैदान पर खेला जाएगा। परंपरा के अनुसार, टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच और फाइनल डिफेंडिंग चैंपियन की घरेलू जमीन पर होता है। इस बार चूंकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) डिफेंडिंग चैंपियन है, इसलिए एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को प्राथमिक विकल्प माना जा रहा था।
BCCI ने आईपीएल 2026 की तारीख की घोषणा की (Img: Internet)
RCB की खिताबी जीत के बाद हुई विजय परेड के दौरान मची भगदड़ में 10 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को बड़े आयोजनों के लिए अनफिट घोषित कर दिया गया था। इसी वजह से यह तय नहीं है कि IPL 2026 में RCB अपने घरेलू मैच इसी स्टेडियम में खेलेगी या नहीं। यह स्थिति IPL की परंपरा को तोड़ भी सकती है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, IPL के CEO हेमांग अमीन ने ऑक्शन से पहले हुई ब्रीफिंग में सीजन की तारीखों का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि परंपरा के तहत पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन के शहर में होना चाहिए, लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम की उपलब्धता और सुरक्षा मानकों को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है। कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को राज्य सरकार से सशर्त अनुमति मिली है, जो कुछ जरूरी सुरक्षा शर्तों पर निर्भर करती है।
यह भी पढ़ें- कब-कहां और कैसे देखें IPL 2026 Auction की लाइव स्ट्रीमिंग? जानिए पूरी अपडेट
IPL 2026 के इस मिनी-ऑक्शन में कुल 369 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। BCCI ने पहले 350 खिलाड़ियों की सूची जारी की थी, लेकिन बाद में इसमें 19 नए खिलाड़ियों को जोड़ा गया। नई लिस्ट में भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण देखने को मिल रहा है।
नए जोड़े गए खिलाड़ियों में त्रिपुरा के मणि शंकर मुरा सिंह, मलेशिया के वीरनदीप सिंह, हैदराबाद के चामा मिलिंद, कर्नाटक के केएल श्रीजीत, दक्षिण अफ्रीका के एथन बॉश और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर क्रिस ग्रीन शामिल हैं। इसके अलावा, ब्लेसिंग मुजरबानी, बेन सियर्स, विराट सिंह, काइल वेरिन और तन्मय अग्रवाल जैसे नाम भी ऑक्शन का हिस्सा होंगे।
मिनी-ऑक्शन, सीजन की तारीखों की घोषणा और वेन्यू को लेकर अनिश्चितता—इन सभी कारणों से IPL 2026 पहले से ही चर्चा में है। आने वाले दिनों में फैंस को इससे जुड़ी कई अहम अपडेट्स मिलने की उम्मीद है।