IND vs AUS 4th T20: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जबरदस्त भिड़ंत, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

IND vs AUS 4th T20 Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया आज चौथे टी20 मुकाबले के लिए एक-दूसरे के आमने-सामने हैं। यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि इस मुकाबले को जीतकर टीम इस सीरीज में बढ़त हासिल करने का प्रयास करेगी। मुकाबले का टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 6 November 2025, 1:25 PM IST
google-preferred

Queensland: क्वींसलैंड के कैरारा ओवल में खेले जा रहे सीरीज़ के चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया है। इस निर्णायक मुकाबले में भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम में एडम ज़म्पा, ग्लेन मैक्सवेल, जोश फिलिप और बेन ड्वार्शुइस को शामिल किया गया है। दोनों टीमें सीरीज़ में बढ़त बनाने के इरादे से मैदान में उतर रही हैं।

क्या है सीरीज का हाल?

सीरीज़ का पहला मैच बारिश के कारण ड्रॉ रहा था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 में 4 विकेट से जीत दर्ज कर बढ़त बनाई। लेकिन टीम इंडिया ने तीसरे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज़ को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। अब चौथा टी20 सीरीज़ का रुख तय करेगा और दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है।

भारत के लिए चोट का झटका

सीरीज़ से पहले ही भारतीय टीम को कुलदीप यादव की चोट के कारण झटका लगा। वह बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं और भारत लौट आए हैं। अब कुलदीप भारत ए टीम की ओर से दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले अनौपचारिक टेस्ट मैच में हिस्सा ले रहे हैं। उनकी गैरमौजूदगी में भारत की टीम को स्पिन विभाग में कुछ बदलावों के साथ मैदान पर उतरना होगा।

टीमों का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीमों के बीच अब तक कुल 35 टी20 मैच खेले गए हैं। इसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने 21 मैच जीतकर बढ़त बनाई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 12 मैच जीते हैं। इसके अलावा, दो मैच बेनतीजा रहे हैं। यह आंकड़ा दर्शाता है कि भारतीय टीम इस जोड़ी में पिछले मुकाबलों में बेहतर रही है, लेकिन हर मैच अलग होता है और ऑस्ट्रेलिया की चुनौती हमेशा कड़ी रही है।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th T20: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जबरदस्त भिड़ंत, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

क्वींसलैंड की पिच और मौसम की जानकारी

क्वींसलैंड की पिच इस मैच में बल्लेबाज़ों के अनुकूल दिख रही है। गेंद बल्ले पर अच्छी गति और उछाल के साथ आ रही है, जिससे बल्लेबाज़ों को रन बनाने में मदद मिल सकती है। मौसम की बात करें तो गुरुवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे मैच पूरी तरह से खेला जा सकेगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: कोच गौतम ने शुभमन गिल को दी ‘गंभीर’ चेतावनी! क्या टीम से हो जाएंगे बाहर? VIDEO

ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शुइस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा।

Location : 
  • Queensland

Published : 
  • 6 November 2025, 1:25 PM IST