Asia Cup 2025: टूर्नामेंट के मुकाबलों का बदला समय, जानिए अचानक क्यों लिया गया ये फैसला

एशिया कप 2025 के मैचों के समय में बदलाव किया गया है। यूएई की भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए, आयोजकों ने सभी मैचों के समय में आधे घंटे की देरी की है। अब सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे शुरू होंगे।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 30 August 2025, 5:03 PM IST
google-preferred

UAE: एशिया कप 2025 टी20 टूर्नामेंट 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू होने जा रहा है। लेकिन, इस टूर्नामेंट से शुरू होने से पहले ही मुकाबलों के समय में बदलाव किया गया है। ऐसे में अब फैंस के मन में ये सवाल उठने लगा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो मैचों के टाइम में ही बदलाव कर दिया गया?

क्या है समय के बदलाव की वजह?

यूएई में इस समय तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है, और देर शाम तक भी यह गर्मी बनी रहती है। ऐसे में खिलाड़ियों की सुरक्षा और उनका प्रदर्शन बेहतर बनाए रखने के लिए आयोजकों ने मैचों के समय में आधे घंटे का बदलाव किया गया है। पहले निर्धारित समय के मुकाबले अब सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे शुरू होंगे।

मैचों का समय

संयुक्त अरब अमीरात में गर्मी को देखते हुए, आयोजकों ने प्रसारकों से अनुरोध किया था कि एशिया कप 2025 के मैचों का समय बदलने पर विचार किया जाए। प्रसारकों ने इसे स्वीकार किया और इसके बाद ईसीबी (अमीरात क्रिकेट बोर्ड) ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि एशिया कप के सभी मैच अब स्थानीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से शुरू होंगे।

कितनी टीमें ले रहीं हिस्सा?

इस बार एशिया कप में 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनके बीच 19 मैच खेले जाएंगे। इन टीमों को दो ग्रुप्स में बांटा गया है, जिसमें भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में होंगे। इन दोनों टीमों के बीच 14 सितंबर को दुबई में एक शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा, जो टूर्नामेंट का अहम मुकाबला माना जा रहा है।

क्रिकेट एशिया कप

क्रिकेट एशिया कप (Img: Internet)

इस मैच के लिए नहीं बदला समय

हालांकि, एक मैच 15 सितंबर को विशेष समय पर खेला जाएगा। यह मैच यूएई और ओमान के बीच होगा, जो स्थानीय समयानुसार शाम 4 बजे शुरू होगा। यह मैच इस टूर्नामेंट का एकमात्र मैच होगा जो निर्धारित समय पर खेला जाएगा। बाकी सभी मैचों का समय संशोधित कर दिया गया है।

टूर्नामेंट के लिए फैंस उत्साहित

गर्मी से बचने और खिलाड़ियों की सेहत का ध्यान रखते हुए किए गए समय परिवर्तन से टूर्नामेंट की सफलता में कोई कमी नहीं आएगी। एशिया कप 2025 को लेकर फैंस में उत्साह और रोमांच बना हुआ है, और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि संशोधित समय पर खेले गए मैचों में कौन सी टीम बेहतर प्रदर्शन करती है।

 

Location : 
  • UAE

Published : 
  • 30 August 2025, 5:03 PM IST