Asia Cup 2025: इस दिन UAE के लिए रवाना होगी भारतीय टीम, भिड़ेंगी 8 टीमें; भारत-पाक के बीच हो सकते हैं तीन मुकाबले

एशिया कप 2025 का आगाज नजदीक है और बीसीसीआई ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। सूर्यकुमार यादव को कप्तानी और शुभमन गिल को उपकप्तानी सौंपी गई है। टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में 9 से 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 20 August 2025, 4:30 PM IST
google-preferred

New Delhi: एशिया कप 2025 के शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं और बीसीसीआई ने इस बहुप्रतीक्षित टी20 टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। इस बार सूर्यकुमार यादव को कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। टूर्नामेंट 9 सितंबर से 28 सितंबर 2025 तक यूएई के दुबई और अबू धाबी में खेला जाएगा।

 टीम इंडिया की घोषणा

बीसीसीआई ने मंगलवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की। चयनकर्ताओं ने इस बार आईपीएल 2025 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को आधार बनाकर टीम तैयार की है। यही कारण है कि कोई प्रशिक्षण शिविर आयोजित नहीं किया जाएगा।

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड

कप्तान: सूर्यकुमार यादव
उपकप्तान: शुभमन गिल
अन्य खिलाड़ी: अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, हर्षित राणा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव।

भारतीय टीम टूर्नामेंट से चार-पांच दिन पहले, यानी 4 या 5 सितंबर को यूएई के लिए रवाना होगी।

टूर्नामेंट का प्रारूप और भाग लेने वाली टीमें

एशिया कप 2025 इस बार टी20 फॉर्मेट में आयोजित हो रहा है। इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है।

  • भारत के ग्रुप में भारत, यूएई, पाकिस्तान और ओमान शामिल हैं।
  • दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल की टीमें होंगी।

भारत का शेड्यूल

भारतीय टीम का पहला मुकाबला 10 सितंबर को UAE के खिलाफ होगा। इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान से बहुप्रतीक्षित भिड़ंत होगी। 19 सितंबर को भारत का मुकाबला ओमान से होगा। अगर भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें सुपर-4 में पहुंचती हैं, तो एक और मुकाबला 24 या 25 सितंबर को संभावित है। इसके अलावा, अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं, तो 28 सितंबर को खिताबी मुकाबला भी हो सकता है। इस प्रकार, इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के बीच तीन मैच होने की प्रबल संभावना है।

बिना ट्रेनिंग के जाएगी टीम इंडिया

बीसीसीआई ने यह साफ कर दिया है कि आईपीएल 2025 के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों का चयन किया गया है। खिलाड़ियों की वर्तमान फिटनेस और फॉर्म को देखते हुए चयनकर्ताओं को अलग से ट्रेनिंग कैंप की आवश्यकता नहीं लगी। एशिया कप 2025 क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है, खासकर भारत-पाकिस्तान के संभावित तीन मुकाबलों को लेकर। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम युवा जोश और अनुभव के साथ मैदान पर उतरने को तैयार है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 20 August 2025, 4:30 PM IST