Asia Cup 2025 India: टीम चयन पर उठे सवाल, इन पांच भारतीय खिलाड़ियों को अच्छी फॉर्म के बाद भी किया गया नजरअंदाज!

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है, लेकिन कई फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को नजरअंदाज करने से कई सवाल उठ खड़े हुए हैं। श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल सहित तीन खिलाड़ी टीम में जगह नहीं बना सके।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 20 August 2025, 8:10 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है, लेकिन टीम चयन को लेकर जबरदस्त बहस छिड़ गई है। यूएई में 9 सितंबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए घोषित 15 सदस्यीय टीम में कुछ ऐसे नाम शामिल नहीं हैं, जिनका प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है। सबसे ज्यादा चर्चा श्रेयस अय्यर की हो रही है, लेकिन उनके अलावा भी चार और खिलाड़ी हैं जिनके साथ अन्याय हुआ है।

श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर का टीम से बाहर रहना सभी के लिए चौंकाने वाला रहा। उन्होंने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया और 2025 में पंजाब को फाइनल तक पहुंचाया। घरेलू क्रिकेट में भी वे लगातार रन बना रहे हैं। बतौर अनुभवी बल्लेबाज और कप्तान, उनकी टीम में जगह तय मानी जा रही थी। फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों ने सोशल मीडिया पर चयनकर्ताओं की कड़ी आलोचना की है।

यशस्वी जायसवाल

युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का टीम में न होना भी विवाद का विषय बन गया है। उन्होंने आईपीएल 2025 में 559 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 160 के आसपास रहा। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। हालांकि, उन्हें मुख्य टीम में नहीं बल्कि रिजर्व प्लेयर्स में शामिल किया गया है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि टीम में जगह नहीं मिल पाना "दुर्भाग्यपूर्ण" है, लेकिन चयन संतुलन के आधार पर हुआ है।

वाशिंगटन सुंदर

ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को भी टीम में जगह नहीं मिली। वे एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देते हैं। सुंदर ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट और भारत ए के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। चयनकर्ता अगरकर ने स्पष्ट किया कि टीम में पहले से अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती जैसे स्पिनर्स हैं, इसलिए सुंदर की जगह नहीं बन पाई।

मोहम्मद सिराज

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। पिछले एशिया कप (2023, ODI फॉर्मेट) में उन्होंने फाइनल में 6 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था। इसके बावजूद उन्हें एशिया कप 2025 की टी20 टीम में जगह नहीं मिली। सिराज ने अब तक सिर्फ 16 T20 खेले हैं।

युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल का लगातार नजरअंदाज होना अब एक ट्रेंड बन चुका है। 35 वर्षीय इस अनुभवी लेग स्पिनर ने आईपीएल 2024 और 2025 में क्रमशः 18 और 16 विकेट लिए, फिर भी उन्हें नजरअंदाज किया गया। वे 2023 के बाद से एक भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं। चहल ने हाल ही में कहा था कि वे चयन को लेकर अब ज्यादा उम्मीद नहीं रखते, लेकिन फैंस उनकी वापसी की मांग लगातार कर रहे हैं।

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड

कप्तान: सूर्यकुमार यादव
उपकप्तान: शुभमन गिल
अन्य खिलाड़ी: अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, हर्षित राणा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव।

Location :