Dhanashree-Chahal Divorce: युजवेंद्र चहल से तलाक पर धनश्री ने तोड़ी चुप्पी, किया ये खुलासा

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तालाक के बीच सभी लोग धनश्री का पूरे मामले को लेकर क्या कहना यह जानने के लिए उत्सक थे, घनश्री ने अब इस पर चुप्पी तोड़ते हुए चौंकाने वाले खुलासे किया हैं। तलाक का फैसला आने से पहले वो अदालत में काफी इमोशनल हो गई थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने क्रिकेटर को इसका जबाव देना जरूरी नहीं समझा।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 20 August 2025, 12:08 AM IST
google-preferred

New Delhi: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तालाक के बीच सभी लोग धनश्री का पूरे मामले को लेकर क्या कहना यह जानने के लिए उत्सक थे, घनश्री ने अब इस पर चुप्पी तोड़ते हुए चौंकाने वाले खुलासे किया हैं।

धनश्री वर्मा ने कहा- 'मुझे आज भी याद है जब मैं वहां खड़ी थी और फैसला सुनाया जाने वाला था, हालांकि हम मेंटली पूरी तरह तैयार थे, लेकिन जब ये हो रहा था, तो मैं बहुत इमोशनल हो गई थी। मैं सचमुच सबके सामने चीखने लगी. मैं बयां भी नहीं कर सकती कि उस समय मैं क्या महसूस कर रही थी।'

धनश्री ने आगे कहा- 'मुझे बस इतना याद है कि मैं बस रोती रही, मैं बस चीखती रही और रोती रही। बिल्कुल! ये सब हुआ और वो (युजवेंद्र चहल) पहले बाहर चले गए।' तलाक वाले दिन यजुवेंद्र चहल 'Be Your Own Sugar Daddy' लिखी टी-शर्ट पहनकर गए थे। इसे लेकर धनश्री ने कहा- 'आप जानते हैं कि लोग आपको ही दोषी ठहराएंगे। इससे पहले कि मुझे पता चले कि यह टी-शर्ट स्टंट हुआ था, हम सभी जानते थे कि लोग इसके लिए मुझे ही दोषी ठहराएंगे।'

एक्ट्रेस आगे कहती हैं- 'मुझे लगता है कि आपको इस मामले में बहुत मैच्योर होना होगा। मैंने यही रास्ता चुना है, मैंने मैच्योर होने और पब्लिक का ध्यान खींचने वाले बचकाने बयान देने के बजाय मैच्योरिटी चुनी। लेकिन मैं ये रास्ता नहीं चुनूंगी क्योंकि मैं अपने या उनके फैमिली वैल्यूज को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती। हमें इज्जत बनाए रखना होगी।'

Location : 
  • Delhi

Published : 
  • 20 August 2025, 12:08 AM IST