भारत की जीत की दुआ करेगा दुश्मन! टीम इंडिया के भरोसे है पाकिस्तान; जानें आखिर क्या है वजह

पाकिस्तान की किस्मत अब भारत के हाथों में है। एशिया कप के फाइनल में अगर पाकिस्तान को पहुंचना है तो उसे भारत की बांग्लादेश पर जीत की दुआ करनी ही होगी। जिसका साफ मतलब है कि पाकिस्तान को भारत की जीत की बेहद जरूरत है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 24 September 2025, 12:59 PM IST
google-preferred

Dubai: एशिया कप 2025 के सुपर 4 चरण में अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं और फाइनल की दौड़ अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें सुपर 4 में जगह बना चुकी हैं। तीन मैचों के बाद स्थिति साफ होने लगी है, खासकर श्रीलंका की हार के बाद, जिसने उनकी फाइनल की उम्मीदों को लगभग खत्म कर दिया है। हालांकि, अब पाकिस्तान की किस्मत भारत के हाथों में है।

भारत बनाम बांग्लादेश आज

आज यानी 24 सितंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होगा। इसके बाद 25 सितंबर को पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश और 26 सितंबर को भारत बनाम श्रीलंका के बीच मुकाबले होंगे। ये सभी मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे और फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों का फैसला इन्हीं से होगा।

समीकरण 1: भारत ने बांग्लादेश को हरा दिया तो क्या होगा?

  • अगर भारत आज बांग्लादेश को हरा देता है, तो वह सुपर 4 में लगातार दो जीत के साथ फाइनल में जगह पक्की कर लेगा।
  • श्रीलंका की टीम आधिकारिक रूप से बाहर हो जाएगी।
  • भारत बनाम श्रीलंका मैच केवल औपचारिकता बनकर रह जाएगा।
  • 25 सितंबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला मैच दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला करेगा।
  • जो भी टीम वह मैच जीतेगी, वह भारत के खिलाफ फाइनल खेलेगी।
  • इसलिए, पाकिस्तान के लिए सबसे अच्छा यही होगा कि भारत आज बांग्लादेश को हरा दे ताकि पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचने का सीधा मौका मिल जाए।

समीकरण 2: अगर बांग्लादेश ने भारत को हरा दिया तो...?

  • अगर बांग्लादेश भारत को हरा देता है, तो टूर्नामेंट में मुकाबला और भी दिलचस्प हो जाएगा।
  • बांग्लादेश के पास पाकिस्तान को हराकर सीधे फाइनल में पहुंचने का मौका होगा।
  • अगर वह पाकिस्तान से हारता है, तो उसे भारत बनाम श्रीलंका मैच का इंतजार करना होगा।
  • अगर श्रीलंका भारत को हरा देता है, तो बांग्लादेश फाइनल में पहुंच सकता है।
  • अगर भारत वह मैच जीतता है, तो नेट रन रेट तय करेगा कि फाइनल में कौन जाएगा।

अंतिम समीकरण: अगर भारत अपने दोनों मैच हार गया तो?

  • हालांकि इसकी संभावना कम है, लेकिन अगर भारत बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों से हार जाता है, तो उसके सिर्फ 2 अंक होंगे।
  • ऐसी स्थिति में पाकिस्तान या बांग्लादेश में से एक टीम के 4 अंक होंगे।
  • बाकी तीन टीमें – भारत, श्रीलंका और एक अन्य – 2 अंकों पर होंगी।
  • तब नेट रन रेट का इस्तेमाल किया जाएगा यह तय करने के लिए कि फाइनल में कौन पहुंचेगा।

फाइनल का टिकट होगा कंफर्म

आज का भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबला एशिया कप 2025 के फाइनल के समीकरणों को काफी हद तक स्पष्ट कर देगा। फैंस के लिए अब हर मैच रोमांच से भरपूर होगा, क्योंकि हर जीत या हार फाइनल की तस्वीर को बदल सकती है।

 

Location : 
  • Dubai

Published : 
  • 24 September 2025, 12:59 PM IST