

पाकिस्तान की किस्मत अब भारत के हाथों में है। एशिया कप के फाइनल में अगर पाकिस्तान को पहुंचना है तो उसे भारत की बांग्लादेश पर जीत की दुआ करनी ही होगी। जिसका साफ मतलब है कि पाकिस्तान को भारत की जीत की बेहद जरूरत है।
भारत बनाम पाकिस्तान (Img: Internet)
Dubai: एशिया कप 2025 के सुपर 4 चरण में अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं और फाइनल की दौड़ अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें सुपर 4 में जगह बना चुकी हैं। तीन मैचों के बाद स्थिति साफ होने लगी है, खासकर श्रीलंका की हार के बाद, जिसने उनकी फाइनल की उम्मीदों को लगभग खत्म कर दिया है। हालांकि, अब पाकिस्तान की किस्मत भारत के हाथों में है।
आज यानी 24 सितंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होगा। इसके बाद 25 सितंबर को पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश और 26 सितंबर को भारत बनाम श्रीलंका के बीच मुकाबले होंगे। ये सभी मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे और फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों का फैसला इन्हीं से होगा।
India’s quest for Asian supremacy meets its next hurdle, Bangladesh. 🔥
Can the Men in Blue keep their flawless streak alive? 💭
Watch the #INDvBAN TONIGHT, 7 PM onwards LIVE on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/3v11Iwl6rY
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 24, 2025
आज का भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबला एशिया कप 2025 के फाइनल के समीकरणों को काफी हद तक स्पष्ट कर देगा। फैंस के लिए अब हर मैच रोमांच से भरपूर होगा, क्योंकि हर जीत या हार फाइनल की तस्वीर को बदल सकती है।