

एशिया कप 2025 की शुरुआत आज से होने वाला है। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट में जहां सीनियर खिलाड़ियों पर फोकस रहेगा, वहीं कुछ नए चेहरें भी इसमें डेब्यू करने वाले हैं।
एशिया कप 2025 (Img: Internet)
Dubai: एशिया कप 2025 की शुरुआत अब कुछ ही घंटों में होने जा रही है। इस बार यह रोमांचक टूर्नामेंट 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा। भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, ओमान, हांगकांग और मेजबान यूएई की टीमें खिताब जीतने के लिए आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट में जहां सीनियर खिलाड़ियों पर फोकस रहेगा, वहीं कुछ नए चेहरों का एशिया कप डेब्यू भी खास चर्चा में है।
दरअसल, एशिया कप 2025 में इस बार कहानी सिर्फ सितारों की नहीं होगी। कुछ नए चेहरों की भी हैं जो चुपचाप दस्तक दे रहे हैं। आलाह गाजानफर से लेकर वरुण चक्रवर्ती तक, इन डेब्यू खिलाड़ी टूर्नामेंट का पासा पलटने का दम रखते हैं। इसी वजह से सभी की नजरें इन युवाओं पर टिक गई हैं। तो चलिए जानतें हैं उन खिलाड़ियों के बारे में...
अफगानिस्तान की टीम हमेशा से अपने स्पिन अटैक के लिए जानी जाती है, और अब इस लिस्ट में 18 वर्षीय अल्लाह गजनफर का नाम भी जुड़ गया है। अल्लाह गजनफर ने इंटरनेशनल स्तर पर भले ही अभी कुछ ही मैच खेले हों, लेकिन घरेलू और टी20 लीग क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है। उन्होंने 44 टी20 मैचों में 55 विकेट झटके हैं और उनकी इकॉनमी 7 से भी कम है। उनकी विविधता और कंट्रोल उन्हें एक खतरनाक गेंदबाज बनाते हैं।
वरुण चक्रवर्ती, जो पहले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं, अब एशिया कप में पहली बार नजर आएंगे। उन्होंने अब तक 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 33 विकेट लिए हैं। उनकी गुगली और स्लोअर गेंदें बल्लेबाजों को अक्सर चकमा देती हैं। गौतम गंभीर की कप्तानी में वरुण को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
वरुण चक्रवर्ती (Img: Internet)
कामिल मिषारा श्रीलंका के युवा और उभरते हुए बल्लेबाज हैं। हाल ही में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मुकाबले में 73 रनों की तेज पारी खेलकर सबको प्रभावित किया। तेज गेंदबाजों के खिलाफ उनका आत्मविश्वास और स्ट्राइक रेट श्रीलंका को अच्छी शुरुआत दिला सकता है।
पाकिस्तान के लिए सैय्यम अय्यूब एक उभरता हुआ सितारा हैं। बाएं हाथ का यह ओपनर अब तक 41 टी20 मैचों में 136 की स्ट्राइक रेट से रन बना चुका है। उसकी आक्रामक बल्लेबाजी से पाकिस्तान को तेज शुरुआत मिल सकती है। इसके अलावा वह जरूरत पड़ने पर पार्ट-टाइम गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
बांग्लादेश के लेग स्पिनर रिसाद हुसैन भी इस टूर्नामेंट में अपना डेब्यू करेंगे। उन्होंने 42 टी20 मैचों में 48 विकेट लिए हैं। रिसाद निचले क्रम में आकर बड़े शॉट्स लगाने में भी माहिर हैं और टीम को 'फिनिशिंग टच' देने की क्षमता रखते हैं। उनकी मौजूदगी बांग्लादेश के लिए बहुपयोगी साबित हो सकती है।