Asia Cup 2025: आज से शुरू होगा महासंग्राम, पहले मैच में हांगकांग से भिड़ेगा अफगानिस्तान

एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर को अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच ग्रुप B के मुकाबले से होगा। यह मैच अबू धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे खेला जाएगा।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 9 September 2025, 11:04 AM IST
google-preferred

Abu Dhabi: एशिया कप 2025 का पहला मैच आज 9 सितंबर को अबू धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में पहली भिड़ंत ग्रुप B की टीमें अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच होने वाली है। दोनों टीमों की नजर जीत पर होगी, ताकी इस टूर्नामेंट में वह जीत के साथ शुरुआत कर सके। यह मुकाबला भारतीय समननुसार शाम 8 बजे शुरू होगा।

किसकी पलड़ा भारी?

टी20 फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच अब तक पांच मैच हुए हैं, जिनमें अफगानिस्तान ने तीन और हांगकांग ने दो मैच जीते हैं। इस बार अफगानिस्तान की टीम मजबूत है, लेकिन हांगकांग भी अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा और अपने रिकॉर्ड को सुधारने के इरादे से उतरेगा। राशिद खान की अगुआई वाली अफगानिस्तान टीम को टॉप क्लास स्पिनरों के दम पर मैच जीतना होगा।

हांगकांग की क्या होगी रणनीति?

एशिया कप 2025 हांगकांग के कप्तान यासीम मुर्तजा की टीम में बाबर हयात और अंशुमन राठ जैसे बल्लेबाज शामिल हैं, जो टीम को अच्छी शुरुआत दिला सकते हैं। मिडिल ऑर्डर में किनचित शाह के अलावा मार्टिन कोएट्जे और जिशान अली जैसे खिलाड़ी मदद करेंगे। गेंदबाजी में यासीम मुर्तजा, निजात खान और एहसान खान स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि मोहम्मद वहीद तेज गेंदबाजी करेंगे।

अफगानिस्तान बनाम हॉन्ग कॉन्ग (Img: Internet)

अफगानिस्तान की ताकत

अफगानिस्तान की टीम भी पूरी ताकत के साथ उतरेगी। ओपनिंग जोड़ी में रहमानुल्लाह गुरबाज और सेदिकुल्लाह अटाला होंगे, जिनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद है। मिडिल ऑर्डर में इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जानत और दरवेश रसूली जैसे बल्लेबाज शामिल हैं, जो फिलहाल बेहतरीन फॉर्म में हैं। गेंदबाजी में राशिद खान, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी मुख्य भूमिका निभाएंगे। फजलहक फारूकी तेज गेंदबाजी में टीम की मदद करेंगे।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

हांगकांग: बाबर हयात, अंशुमन राठ (विकेटकीपर), मार्टिन कोएट्जे, जिशान अली, किनचित शाह, अनस खान, निजकत खान, यासीम मुर्तजा (कप्तान), मोहम्मद वहीद, एहसान खान।

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटाला, इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जानत, दरवेश रसूली, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी।

लाइव स्ट्रीमिंग और प्रसारण की जानकारी

यह रोमांचक मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर लाइव प्रसारित होगा। साथ ही, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव ऐप पर उपलब्ध रहेगी, जिससे दर्शक कहीं भी मैच का आनंद ले सकेंगे।

 

Location :