Asia Cup 2025: भारत-पाक मैच से पहले ही खिलाड़ियों के बीच टशन! प्रैक्टिस सेशन में हुआ ये कांड

एशिया कप 2025 से पहले भारत और पाकिस्तान की टीमें दुबई के ICC अकादमी ग्राउंड में एक ही समय पर प्रैक्टिस करती नजर आईं, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कोई बातचीत या अभिवादन तक नहीं हुआ। दोनों के बीच तशन देखने मिला।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 8 September 2025, 1:05 PM IST
google-preferred

Dubai: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत हो रही है। इस टूर्नामेंट को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। खासतौर पर 14 सितंबर को होने वाला भारत बनाम पाकिस्तान मैच इस टूर्नामेंट का सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबला माना जा रहा है। दोनों टीमें पहले ही यूएई पहुंच चुकी हैं और अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच मुकाबले से पहले ही गजब का टशन देखने मिल रहा है।

एक ही ग्राउंड पर की प्रैक्टिस

दुबई के ICC अकादमी ग्राउंड में भारत और पाकिस्तान दोनों ने प्रैक्टिस की, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में मिले तक नहीं। कहा जा रहा है कि जब पाकिस्तान की टीम ग्राउंड पर पहुंची, उस समय भारतीय टीम पहले से ही नेट्स पर अभ्यास कर रही थी। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारतीय टीम को ट्रेनिंग करते हुए देखा, लेकिन बिना किसी बातचीत या अभिवादन के उन्होंने अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी।

खिलाड़ियों के बीच टशनबाजी

इस घटना से यह संकेत जरूर मिला कि मैदान के बाहर दोनों टीमों के बीच औपचारिक रिश्ते भी सीमित हैं। हालांकि, यह भी संभव है कि समय और ट्रेनिंग शेड्यूल की व्यस्तता के चलते खिलाड़ी एक-दूसरे से न मिल पाए हों या फिर ये भी कहा जा सकता है कि मुकाबले से पहले ही दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच टशनबाजी चल रही है।

भारत बनाम पाकिस्तान (Img: Internet)

ट्राई-सीरीज फाइनल

पाकिस्तान की टीम 6 सितंबर को शाम 7 बजे के बाद ICC अकादमी पहुंची थी। उनका ध्यान एशिया कप से पहले खेले जाने वाले टी20 ट्राई-सीरीज फाइनल की तैयारी पर था, जिसमें उनका मुकाबला अफगानिस्तान से होगा। अफगान टीम ने इस सीरीज में पहले ही पाकिस्तान को हराया है, जिससे पाकिस्तान की टीम अब अधिक सतर्कता से तैयारी कर रही है।

भारत-पाक की टक्कर

भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप में क्रमश: 10 और 12 सितंबर को अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। इसके बाद 14 सितंबर को दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा और करोड़ों फैंस की निगाहें इस हाई-वोल्टेज मैच पर टिकी होंगी।

भारत का पलड़ा भारी

एशिया कप 2025 इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। अब तक टी20 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें तीन बार भिड़ चुकी हैं। इनमें भारत ने दो मुकाबले जीते हैं, जबकि पाकिस्तान को एक जीत मिली है। आंकड़ों के अनुसार भारत का रिकॉर्ड बेहतर रहा है, लेकिन पाकिस्तान भी बड़े मुकाबलों में वापसी करने के लिए जाना जाता है।

Location :