IND vs ENG: ‘करो या मरो’ मुकाबले से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ मैच से बाहर

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाना है। भारत के लिए ये मुकाबला ‘करो या मरो’ वाला है। लेकिन, इस मैच से पहले अर्शदीप सिंह चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 20 July 2025, 1:06 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट मैदान पर खेला जाना है। यह मुकाबला भारत के लिए काफी अहम है। टीम इंडिया इस पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है। ऐसे में अगर भारत को इस सीरीज में बने रहना है तो यह मुकाबला जीतना ही होगा, लेकिन इस मैच से पहले ही भारतीय टीम को तगड़ा झटका लग गया है।

दरअसल, शुभमन गिल और उनकी टीम को इस 'करो या मरो' वाले मुकाबले में बड़ा झटका लगा है। इस मुकाबले से पहले अर्शदीप सिंह बाहर हो गए हैं। आकाशदीप के खेलने पर भी संशय है। ऐसे में भारतीय टीम को अब इनका विकल्प ढूंढना होगा।

अर्शदीप चौथे टेस्ट से बाहर

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई सूत्रों ने पुष्टि की है कि अर्शदीप सिंह चौथे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। अभ्यास के दौरान उनकी उंगली में चोट लग गई थी, जिसके बाद टांके भी लगाए गए थे। माना जा रहा था कि अर्शदीप चौथे टेस्ट में पदार्पण कर सकते हैं।

अर्शदीप को लगी गहरी चोट

बीसीसीआई सूत्रों ने बताया, "अर्शदीप सिंह के हाथ में गहरा कट है, जिसके बाद टांके लगाए गए हैं। उन्हें पूरी तरह फिट होने में कम से कम 10 दिन लगेंगे। चयनकर्ताओं ने अंशुल कंबोज को टीम में शामिल करने का फैसला किया है।"

डेब्यू का था मौका

26 वर्षीय अर्शदीप सिंह नेट्स में साई सुदर्शन के एक शॉट को रोकने की कोशिश में चोटिल हो गए, उनकी उंगली में गहरा कट लग गया। इसके बाद उन्हें टांके भी लगे। उन्होंने अभी तक कोई टेस्ट नहीं खेला है, लेकिन उम्मीद की जा रही थी कि अगर बुमराह चौथा टेस्ट नहीं खेलते, तो उनकी जगह अर्शदीप को प्लेइंग 11 में शामिल किया जाता।

आकाशदीप पर भी संशय

दूसरे टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले आकाशदीप सिंह चौथे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं, यह अभी तय नहीं है, उन पर भी संशय बरकरार है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें पीठ दर्द की समस्या है। मैनचेस्टर रवाना होने से पहले उन्होंने भारत के अभ्यास सत्र में भी हिस्सा नहीं लिया था।

बुमराह खेलेंगे चौथा टेस्ट

ऐसे में जसप्रीत बुमराह की भूमिका बेहद अहम हो जाती है। पहले खबर थी कि वह पहला, तीसरा और पाँचवाँ टेस्ट खेलेंगे। लेकिन अब जब चौथा टेस्ट 'करो या मरो' का है। ऐसे में देखना होगा कि क्या बुमराह अपनी योजना में बदलाव करते हुए मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट खेलेंगे?

IND W vs ENG W: भारत को हराकर इंग्लैंड ने रचा इतिहास, घरेलू मैदान पर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

टीम इंडिया 1-2 से पीछे

शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया, बावजूद इसके इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत हासिल की। दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने वापसी करते हुए 336 रनों से मैच अपने नाम किया। तीसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स एंड टीम ने करीबी मुकाबला 22 रनों से जीतकर 2-1 की बढ़त बना ली। अब अगर इंग्लैंड चौथा टेस्ट जीत जाता है, तो वह सीरीज़ में अजेय बढ़त बना लेगा।

Location : 

Published :