

किसी भी व्यक्ति के लिए शादी सात जन्मों का बंधन होता है।घराती और बाराती खास तैयारियां करते हैं, मगर एक ऐसा मामला सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
वायरल: किसी भी व्यक्ति के लिए शादी सात जन्मों का बंधन होता है, जिसके लिए घराती और बाराती खास तैयारियां करते हैं और शादी से जुड़े वीडियो भी लोगों के बीच काफी तेजी से वायरल होते हैं। कई बार हमें इन वीडियो में ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं। जिन्हें हम न सिर्फ देखते हैं बल्कि एक दूसरे के साथ शेयर भी करते हैं।
भाई अपनी बहन की शादी में ऐसी हालत में पहुंचा..
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है। जिसमें एक भाई अपनी बहन की शादी में ऐसी हालत में पहुंचा, जिसे देखकर यकीन मानिए उसका जीजा भी दंग रह गया होगा। एक लड़की के जीवन में शादी जितनी अहम होती है, भाई के लिए भी ये रस्म उतनी ही अहम होती है। चाहे कैसी भी परिस्थिति हो, भाई अपनी बहन की शादी में जरूर पहुंचता है।
लड़की का भाई हथकड़ी में मंडप तक..
इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सामने आया है। जहां एक लड़की का भाई हथकड़ी में मंडप तक पहुंचकर अपनी जिम्मेदारी निभाता नजर आ रहा है। जिसे वहां मौजूद कैमरामैन ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब लोगों के बीच काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
शादी में लावा भरने की रस्म
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बहन की शादी में लावा भरने की रस्म निभाई जा रही है। दुल्हन के भाई को देखकर दूल्हा थोड़ा डरा हुआ नजर आ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि लड़की के भाई को हथकड़ी लगी हुई है और उसके पीछे पुलिस खड़ी है.
जीजा को हथकड़ी में देखकर डर गया
इस क्लिप को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह अपने जीजा को हथकड़ी में देखकर डर गया है। दुल्हन का भाई एक हाथ में थाली और दूसरे में हथकड़ी लेकर रस्में निभा रहा है. इंस्टा पर इस वीडियो को 8791_parveen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
जिसे हजारों लोगों ने लाइक किया है, जबकि लाखों लोग इसे देख चुके हैं। वहीं दूसरे ने लिखा कि दूल्हे को इस तरह देखकर वह डर गया है। एक और ने लिखा कि रस्म के दौरान पुलिसकर्मियों को हथकड़ी खोल देनी चाहिए।