

बलरामपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां बारातियों से भरी बस 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
छत्तीसगढ़: बलरामपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां बारातियों से भरी बस 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस और मौके पर पहुंची।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं 50 लोग घायल हो गए हैं।
कैसे हुआ हादसा
दरअसल, बलरामपुर जिले के चांदो थाना क्षेत्र के कंठी घाट में यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बारातियों से भरी बस खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक बच्ची, एक युवक और एक महिला शामिल है। जानकारी के मुताबिक, हादसे में करीब 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिनमें से 7 की हालत गंभीर है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल बलरामपुर भेजा गया है।
नियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई
वहीं गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक बारातियों से भरी यह बस शंकरगढ़ से झारखंड के लिए निकली थी। बस करीब 50 किलोमीटर की दूरी भी तय कर चुकी थी। बस जब कंठी घाट से उतरने लगी तो अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। सुनसान इलाका होने की वजह से पुलिस और स्थानीय लोगों को काफी देर बाद इसकी जानकारी हुई।
56 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती
घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर खुद वहां पहुंचे और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेने के बाद उन्होंने बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक 56 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं तीन लोगों की मौत हो गई है। जिला अस्पताल में जो भी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं, उन्हें घायलों को बेहतर तरीके से मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है।
Gorakhpur News: डीडीयू जंक्शन पर पुलिस को मिली सफलता, 30 लाख के चोरी हुए 142 मोबाइल किए बरामद