

तिलकु चौहान अलीनगर थाना क्षेत्र के कमलापुर गांव का निवासी था और रोजी-रोटी के लिए मजदूरी करता था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की यह रिपोर्ट
विलाप करते परिजन
चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के छित्तमपुर गांव में एक दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की जान चली गई। बालू से लदा एक तेज रफ्तार ट्रक 34 वर्षीय तिलकु चौहान को कुचलता हुआ निकल गया। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। स्थिति को देखते हुए प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों को मौके पर पहुंचना पड़ा।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, मृतक तिलकु चौहान अलीनगर थाना क्षेत्र के कमलापुर गांव का निवासी था और रोजी-रोटी के लिए मजदूरी करता था। घटना के समय वह साइकिल से मुगलसराय की ओर अपने काम पर जा रहा था। बताया गया कि छित्तमपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने उसे कुचल दिया। तिलकु तीन बच्चों दो बेटियों और एक बेटे का पिता था। उसकी असामयिक मृत्यु से पूरे परिवार में शोक की लहर है।
ग्रामीणों ने शव रखकर किया सड़क जाम
हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव को मुख्य सड़क पर रखकर घंटों तक जाम लगाया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों की मांग थी कि पीड़ित परिवार को तत्काल उचित मुआवजा दिया जाए और ट्रक चालक पर सख्त कार्रवाई की जाए।
तीन थानों की पुलिस मौके पर
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुगलसराय, अलीनगर और बबुरी थानों की फोर्स मौके पर भेजी गई। सीओ राजीव कुमार सिसोदिया, मुगलसराय थाना प्रभारी गगनराज सिंह, अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा और बबुरी थाना प्रभारी सूर्य प्रकाश सिंह ने मोर्चा संभाला। हालांकि ग्रामीणों ने एसडीएम को बुलाने की जिद पर अड़े रहे।
एसडीएम ने दिया मुआवजे का आश्वासन, तब जाकर टूटा जाम
लगभग दो घंटे बाद पीडीडीयू नगर तहसील के एसडीएम अनुपम मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल 30 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई और सरकार की ओर से 5 लाख रुपये मुआवजे का आश्वासन दिया। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने कहा कि यह एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी। हम मामले की जांच करवा रहे हैं।
चालक हिरासत में और ट्रक जब्त
पुलिस ने बालू लदे ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।