Himachal Bus Accident: दर्दनाक हादसा, 200 फीट गहरी खाई में बस गिरने से 1 यात्री की मौत, कई घायल

हिमाचल से हादसे की खबर सामने आई है। यहां मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Updated : 17 June 2025, 3:35 PM IST
google-preferred

मंडी: हिमाचल से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  हादसा मंगलवार सुबह सरकाघाट के पटडीघाट क्षेत्र के कलखर के पास हुआ, जब ठाकुर कोच की एक निजी बस अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। बस बलद्वाड़ा से मंडी जा रही थी। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने बस से कई घायलों को बाहर निकाला और उपचार के लिए भेजा।

 कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक,  गंभीर रूप से घायल यात्रियों को नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, जबकि अन्य को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिवालसर में भर्ती कराया गया है। हादसे के वक्त बस में 25 से ज्यादा यात्री सवार थे। जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति बस के नीचे फंसा हुआ है और चालक भी बस के अंदर बुरी तरह फंसा हुआ है। दोनों को बाहर निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई है।

पुलिस हादसे की जांच में जुटी

सरकाघाट पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य जारी है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण सड़क की खराब हालत और चालक की लापरवाही बताई जा रही है। सरकाघाट पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य जारी है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण सड़क की खराब हालत और चालक की लापरवाही बताई जा रही है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने का आश्वासन दिया है। डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने निजी बस के खाई में गिरने की पुष्टि की है।

“हरिद्वार को बनाए धार्मिक, आर्थिक और नवाचार का केंद्र”, कांवड़ यात्रा और अर्धकुंभ पर राज्यपाल की बैठक

रायबरेली में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले विद्यालयों में आयोजित हुई ये प्रतियोगताएं, छात्राओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

Barabanki Fraud: गोल्ड लोन के नाम पर धोखा, Bank Manager समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR

 

Location : 
  • Himachal

Published : 
  • 17 June 2025, 3:35 PM IST