

हर कोई डार्क सर्कल की समस्या से परेशान है। यदि आप भी इससे परेशान है और इससे निजात पाना चाहते हैं तो कुछ घरेलू उपाय को फॉलो करें। जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
डार्क सर्कल (इंटरनेट)
नई दिल्लीः आपने नोटिस किया होगा कि पुरुष हो या महिला सभी के आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल मौजूद होते हैं। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे काम का अधिक बोझ, तनाव, नींद की कमी व आदि। आप सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि डार्क सर्कल चेहरे की खूबसूरती को खराब कर देता है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ज्यादातर लोग डार्क सर्कल की समस्या से परेशान है और इससे निजात पाना चाहते हैं। मार्केट में डार्क सर्कल हटाने के कई सारे प्रोडक्ट मौजूद है, लेकिन उनका रिजल्ट उतना अच्छा नहीं आ पाता है। यदि आप भी डार्क सर्कल से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इन उपाय को फॉलो कर सकते हैं।
बता दें कि ये उपाय आपके बेहद काम आएगा। इन उपाय की मदद से आप एक महीने के अंदर डार्क सर्कल से छुटकारा पा लेंगे। आइए फिर बिना समय बर्बाद किए उन उपाय के बारे में विस्तार से जानते हैं।
डार्क सर्कल को हटाने के आसान उपाय
1. आई क्रीमः आई क्रीम डार्क सर्कल को हटाने के लिए फायदेमंद होता है। इसके लिए आपको बस सोने से पहले डार्क सर्कल वाले हिस्से पर आई क्रीम लगाना है और सुबह ठंडे पानी से फेश वॉश कर लें। देखना एक महीने में डार्क सर्कल लाइट होने लगेगा।
2. बादाम का तेलः बादाम का तेल त्वचा के लिए बेहद गुणकारी होता है, यह त्वचा से संबंधित हर समस्या से राहत पहुंचाता है। यदि डार्क सर्कल जाने का नाम नहीं ले रहा है तो आप बादाम का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपको बेस्ट रिजल्ट देगा।
3. कोल्ड कंप्रेसः कोल्ड कंप्रेस भी डार्क सर्कल के लिए बेस्ट उपाय माना जाता है। कोल्ड कंप्रेस यानी किसी मटीरियल के अंदर बर्फ भरकर प्रभावित हिस्से पर सिकाई करना। यदि आप इस उपाय को दिन में दो से तीन बार करते हैं तो आपको बेहतरीन रिजल्ट देखने को मिलेगा।
4. स्क्रीन समय कम करेंः स्क्रीन पर ज्यादा समय बिताने से डार्क सर्कल की समस्या पैदा हो जाती है। ऐसे में आप इससे बचने के लिए ज्यादा फोन और लैपटॉप ना चलाएं और हो सके तो सोते समय बिल्कुल भी फोन ना चलाएं। स्क्रीन में कम समय बिताने से डार्क सर्कल का खतरा कम हो जाता है।