

डीडवाना ज़िले में रेल हादसा हुआ है। इस हादसे में जोधपुर से जयपुर जा रही एक मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए।
ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतरे,
डीडवाना: राजस्थान के डीडवाना ज़िले में रेल हादसा हुआ है। इस हादसे में जोधपुर से जयपुर जा रही एक मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा शुक्रवार सुबह गच्छीपुरा रेलवे स्टेशन के पास हुआ, जिससे रेल यातायात प्रभावित हुआ है।
डाइनामािट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, हादसे के बाद मरुधर एक्सप्रेस और लीलण एक्सप्रेस को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया है और रेलवे अधिकारियों को तुरंत सूचना देकर जोधपुर से एक टीम मौके पर बुला ली गई है।
हादसे के कारणों की जांच
जानकारी के मुताबिक, मेड़ता रोड जंक्शन से एक विशेष ट्रेन द्वारा इंजीनियरों की एक टीम भी मौके पर पहुँच गई है। रेलवे अधिकारी हादसे के कारणों की जाँच कर रहे हैं और जल्द से जल्द रेल यातायात बहाल करने का प्रयास कर रहे हैं। हादसे के कारण इस रूट से गुजरने वाली अन्य ट्रेनों के यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। रेलवे अधिकारी यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं। हादसे के कारणों की जाँच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा कि यह हादसा कैसे हुआ।
मरुधर एक्सप्रेस को जालसू स्टेशन
बीकानेर से जयपुर जा रही लीलण एक्सप्रेस को डेगाना और जोधपुर से वाराणसी जा रही मरुधर एक्सप्रेस को जालसू स्टेशन पर रोका गया है। दोनों ट्रेनें करीब दो घंटे से इन स्टेशनों पर खड़ी हैं, जिससे सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हादसे के तुरंत बाद जोधपुर रेल मंडल मुख्यालय से अधिकारियों की एक टीम मौके पर रवाना कर दी गई है।
रेल यातायात बहाल करने के भी प्रयास..
रेलवे के अनुसार, हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। रेल यातायात बहाल करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, जयपुर-जोधपुर रेलमार्ग दोहरीकृत है। यह हादसा डाउन लाइन पर हुआ है। ऐसे में दूसरी अप लाइन के जरिए रेल यातायात सुचारू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।