गोरखपुर में PET परीक्षा के दौरान यातायात डायवर्जन, इतने दिन लागू रहेगी विशेष व्यवस्था

गोरखपुर में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक आर्हता परीक्षा (PET-2025) के सुचारु संचालन एवं परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिले में 06 सितम्बर प्रातः से 07 सितम्बर रात्रि तक यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। पढ़ें पूरी खबर

गोरखपुर:  उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक आर्हता परीक्षा (PET-2025) के सुचारु संचालन एवं परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिले में 06 सितम्बर प्रातः से 07 सितम्बर रात्रि तक यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। यह व्यवस्था परीक्षा के दोनों पालियों — प्रातः 10 से 12 बजे तथा अपराह्न 3 से 5 बजे तक — विशेष रूप से प्रभावी रहेगी। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों का पालन करें ताकि आवागमन सुगम बना रहे।

महाराणा प्रताप की मूर्ति की तरफ डायवर्ट

डायवर्जन व्यवस्था के अनुसार, रोडवेज तिराहा से पुलिस लाइन तिराहा की ओर आने वाली रोडवेज की बसों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। आवश्यकतानुसार ये बसें सीधे रोडवेज तिराहा से महाराणा प्रताप की मूर्ति की तरफ डायवर्ट की जाएंगी। वहीं, रोडवेज बस डिपो से वाराणसी और लखनऊ की ओर जाने वाली बसें विश्वविद्यालय चौराहा, मोहद्दीपुर, पैडलेगंज और टीपी नगर चौराहा होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगी।

छात्रसंघ भवन की ओर डायवर्ट किया जाएगा

इसी प्रकार अग्रसेन तिराहे से जुबली तिराहा और बक्शीपुर चौराहा की ओर ई-रिक्शा व ऑटो पर रोक रहेगी। ये वाहन अग्रसेन तिराहा से टाउनहाल, कचहरी चौराहा होकर निकलेंगे। साथ ही अम्बेडकर चौराहा से तमकुही तिराहा की दिशा में जाने वाले ई-रिक्शा व ऑटो को छात्रसंघ भवन की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इसके अलावा, परीक्षा छूटने के समय लोडर वाहनों का ट्रांसपोर्टनगर चौराहा से टीडीएम तिराहा, अलहदादापुर तिराहा होते हुए बेतियाहाता चौराहा की ओर आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे वाहन ट्रांसपोर्टनगर से फलमंडी, रुस्तमपुर, अमर उजाला तिराहा होते हुए पैडलेगंज से आगे बढ़ेंगे।

भीड़ की संभावना को देखते हुए यह कदम...

यातायात पुलिस ने कहा है कि परीक्षा के दौरान भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए यह कदम उठाए गए हैं। परीक्षार्थियों और अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे समय से पहले अपने परीक्षा केंद्र के लिए निकलें और अनावश्यक भीड़भाड़ से बचें। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने पर कार्यवाही भी की जाएगी। जिला यातायात प्रभारी ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि इन दो दिनों में थोड़ी सी सावधानी सभी के लिए सहूलियत भरी साबित होगी।

Pitru Paksha 2025: 7 सितंबर से शुरू होगा पितृ पक्ष, पूर्वजों का श्राद्ध के लिए ये 8 पवित्र स्थल है विशेष

 

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 5 September 2025, 8:57 PM IST