हिंदी
राजस्थान के भीलवाड़ा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की दीवार जर्जर बनी हुई है जो किसी भी समय हादसे का सबब बन सकती है। प्रशासन की चुप्पी चिंता का विषय है। यह अनदेखी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है। यह स्थिति तत्काल मरम्मत और सुरक्षा उपायों की मांग करती है।
स्कूल की जर्जर दीवार दे रही चेतावनी
Bhilwara: शहर के मध्य कोतवाली थाने के सामने स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजेन्द्र मार्ग की चारदीवारी पिछले काफी समय से क्षतिग्रस्त होकर झुक चुकी है। दीवार के बीचोंबीच बड़ी दरार आ चुकी है और उसका एक हिस्सा किसी भी समय धराशायी हो सकता है। स्थानीय निवासियों ने आशंका जताई है कि यदि समय रहते मरम्मत नहीं की गई तो कोई गंभीर हादसा हो सकता है।
विद्यालय के बाहर स्थित यह दीवार शहर के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक पर है। इसी सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन, पैदल राहगीर और स्कूली बच्चे गुजरते हैं। इसके अलावा सड़क किनारे फल के ठेले भी लगे रहते हैं, जहां दिनभर लोगों की आवाजाही बनी रहती है। ऐसे में दीवार का किसी भी समय गिरना किसी बड़ी दुर्घटना को जन्म दे सकता है।
स्कूल की दीवार जर्जर हालत में
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले काफ़ी समय से दीवार की हालत बद से बदतर होती जा रही है, लेकिन अब तक शिक्षा विभाग की ओर से इसकी मरम्मत के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
सूत्रों के अनुसार व्यापारियों द्वारा जिम्मेदारों को मौखिक रूप से जानकारी दी, मगर अधिकारियों ने अब तक इस पर ध्यान नहीं दिया।
कभी भी गिर सकती है दीवार
विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक चिंतित हैं कि कहीं दीवार गिरने से कोई अप्रिय घटना न हो जाए। "बच्चे रोजाना इसी दीवार के पास से आते-जाते हैं। लगातार डर के साये में हैं,"
लोगों की मांग है कि प्रशासन तत्काल इस दीवार की मरम्मत कराए या उसे अस्थायी रूप से सुरक्षा के लिए घेराबंदी करके बंद किया जाए, ताकि किसी संभावित हादसे से बचा जा सके।
शहरवासियों ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से अपील की है कि इस खतरनाक स्थिति को नजरअंदाज न करते हुए तुरंत कार्रवाई करें, जिससे विद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
खबर अपडेट हो रही है...