हिंदी
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 30 अक्टूबर को गाज़ीपुर के दौरे पर जाएंगे, जहां वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उनके दौरे के लिये सुरक्षा के साथ तमाम तरह की व्यवस्थाएं की जा रही है। सपा नेता उनके स्वागत की तैयारियों में जुट गये हैं।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव
Lucknow: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव के गाजीपुर दौरे को लेकर व्यापक तैयारियां शुरू हो गईं है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 30 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) को गाजीपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। उनकी सुरक्षा, यात्रा मार्ग और कार्यक्रमों के लिए पुलिस प्रशासन भी अपनी तैयारियों में जुट गया है।
सपा प्रमुख के गाजीपुर दौरे को लेकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है और वे पार्टी प्रमुख के स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
अखिलेश यादव को Z+ श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। इसलिए उनके गाजीपुर दौरे को लेकर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा व्यवस्था सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान उनके साथ बीपी कार, जैमर वाहन और सुरक्षा दस्ते मौजूद रहेंगे।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव
अखिलेश यादव 30 अक्टूबर की सुबह 10:30 बजे लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से हवाई मार्ग द्वारा गाजीपुर के लिये जाएंगे। 11:15 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वे प्राइवेट हेलीकॉप्टर (VT-MVV) से गाजीपुर के लिए उड़ान भरेंगे। 12:00 बजे उनका हेलीकॉप्टर रंगजी महाविद्यालय मटखन्ना, रामपुरमॉझा स्थित हेलीपैड पर उतरेगा। इसके बाद वे कार से विधायक अंकित भारती के निवास पहुंचेंगे, जहाँ वे विवाह समारोह में शुभ आशीर्वाद देंगे। दोपहर 1:00 बजे वे पुनः रवाना होंगे और रामकरन पीजी कॉलेज, सिधौना, सैदपुर स्थित दूसरे हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
अखिलेश यादव सबसे पहले विधायक अंकित भारती के विवाह समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वे पूर्व एमएलसी विजय यादव के आवास, ग्राम यूसुफपुर सिधौना, थाना खानपुर, का दौरा करेंगे। यहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मुलाकात कर सकते हैं। दोपहर 2:30 बजे वे वापस हेलीकॉप्टर से वाराणसी के लिए रवाना होंगे, और 4:05 बजे लखनऊ लौट आएंगे। उनकी यात्रा का संपूर्ण कार्यक्रम वाराणसी एयरपोर्ट, मटखन्ना, सिधौना, यूसुफपुर, वाराणसी और लखनऊ रूट पर केंद्रित रहेगा।
गाजीपुर प्रशासन ने अखिलेश यादव की सुरक्षा में कोई कोताही न हो, इसके लिए विशेष टीम गठित की है। हेलीपैड स्थल पर 25x25 मीटर का क्षेत्र तैयार कराया गया है और ड्रोन सर्विलांस की भी व्यवस्था की गई है। सड़क मार्गों पर ट्रैफिक डाइवर्जन प्लान लागू किया गया है ताकि वीआईपी मूवमेंट के दौरान जाम की स्थिति न बने। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक मार्ग पर पुलिस बल, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की तैनाती रहेगी। सिविल और इंटेलिजेंस विभाग के अधिकारी भी मौके पर रहेंगे।
दिवाली से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव का कुमहार समाज को बड़ा आश्वासन, जानिए क्या है खास संदेश
दौरे के दौरान जिला प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी लगातार सक्रिय रहेंगे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को आदेश दिया कि “माननीय अतिथि की यात्रा में कोई भी व्यवधान नहीं होना चाहिए।” प्रशासन ने आपात चिकित्सा दल, एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहन और रेस्क्यू टीम को भी तैयार रखा है।