

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। खाद की कमी, प्रीपेड मीटर की बढ़ती मार और सरकारी जमीनों की अवैध बिक्री पर उन्होंने गंभीर सवाल उठाए।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
Lucknow: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उत्तर प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने सरकार को सफेद टेबल पर बैठकर काले झूठ बोलने वाला बताया और कहा कि स्वदेशी नारे के पीछे जनता को गुमराह किया जा रहा है।
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार हमें और आपको चूरन खिला रही है। अमेरिका ने जो टैरिफ चीन पर लगाया है, उससे सीख लेकर हमें भी चीन पर टैरिफ लगाना चाहिए।
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार के नारे और वादे केवल दिखावा हैं। जब भी नदियों को साफ करने का फैसला होगा, हमने जो मॉडल बनाए हैं, उसे लागू किया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने किसानों को लेकर कहा, यह सरकार किसानों की जमीन और फसल की लूट कर रही है। किसानों के हितों की रक्षा हमारी प्राथमिकता है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पीसी में कहा, "जब भी नदियों को साफ करने का फैसला होगा, जो मॉडल हमने बनाया है, उसे लागू किया जाएगा।@yadavakhilesh #AkhileshYadav @samajwadiparty @dimpleyadav #dimpleyadav pic.twitter.com/FxU2yFcL1Q
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 15, 2025
सपा प्रमुख ने कहा कि सरकार ने बड़े-बड़े बिजनेस हाउसों को मनमानी करने की खुली छूट दे दी है, जिससे आम जनता और छोटे उद्योग प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया, सरकार किसानों के प्रति कभी ईमानदार नहीं रही। उनकी समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है।
अखिलेश ने सरकार के पिछले नौ वर्षों के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए कहा, पिछले 9 सालों में किसानों के लिए ठोस कदम क्यों नहीं उठाए गए? सरकार की हालत मौसम की तरह खराब है और इसकी विदाई जल्द होगी। जनता बदलाव के लिए तैयार है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "ये सरकार एनकाउंटर का इस्तेमाल लोगों को डराने-धमकाने के लिए कर रही है, ताकि असली मुद्दों से ध्यान हटाया जा सके।"@yadavakhilesh #AkhileshYadav @samajwadiparty @dimpleyadav #dimpleyadav pic.twitter.com/ksR4xwIAG0
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 15, 2025
उन्होंने भाजपा सरकार पर एनकाउंटर का दुरुपयोग कर लोगों को डराने-धमकाने का आरोप भी लगाया ताकि असली मुद्दों से ध्यान हटाया जा सके। साथ ही, उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जमीन की लूट बढ़ गई है जिससे आम लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है। अखिलेश ने गोरखपुर की जमीन के मुद्दे को भी उठाया और कहा, गोरखपुर में गोरख धंधा नहीं होगा तो फिर कहां होगा? भाजपा ने सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रखा है और कई जगह जमीनें हड़पी गई हैं।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "समाजवादी सरकार के समय में बना मेदांता हॉस्पिटल आज भी जनता की सेवा कर रहा है। @yadavakhilesh #AkhileshYadav @samajwadiparty @dimpleyadav #dimpleyadav pic.twitter.com/OEhiNX8tDJ
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 15, 2025
उन्होंने समाजवादी सरकार के दौर में बने मेदांता हॉस्पिटल की तारीफ की और कहा कि आज भी वह जनता की सेवा कर रहा है। उन्होंने उन पत्रकारों का भी जिक्र किया जिन पर झूठे मुकदमे लगाए गए हैं और वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर ये सभी मामले वापस लिए जाएंगे।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "खाद में इस्तेमाल होने वाले कई रसायन विदेशों से आते हैं, फिर भी सरकार ने इसकी पूर्व तैयारी क्यों नहीं की? हमारे किसानों को संकट में क्यों छोड़ दिया गया? ये गंभीर लापरवाही है।"@yadavakhilesh #AkhileshYadav @samajwadiparty @dimpleyadav… pic.twitter.com/5jgp4ic7be
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 15, 2025
अखिलेश यादव ने सरकार की योजनाओं पर भी सवाल उठाए और कहा, अभी तक किसी को सिलेंडर नहीं मिला है, जबकि सरकार ने घर-घर प्रीपेड मीटर लगा दिए हैं जो तेज़ी से दौड़ रहे हैं, जिससे जनता को दोहरी मार लग रही है। उन्होंने खाद की कमी को लेकर कहा कि सरकार को इसकी तैयारी पहले से करनी चाहिए थी, लेकिन अब वही इसे राष्ट्रीय समस्या बता रही है। काम नहीं करना हो तो बहाने बनाना बीजेपी सरकार की आदत बन गई है।