

सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने जिले में पत्रकारों से बात की। इसदौरान उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला। कई मुद्दों पर उन्होंने अपनी राय दी।
शिवपाल यादव के तीखे तेवर
Mainpuri News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव मैनपुरी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर खुलकर बोले। उन्होंने मोहर्रम, कांवड़ यात्रा, लोकतंत्र, शिक्षा, आगामी चुनाव और प्रधानमंत्री मोदी पर सुब्रमण्यम स्वामी के बयान तक सभी विषयों पर अपनी बेबाक राय रखी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, मोहर्रम के मौके पर शामिल होने पहुंचे शिवपाल यादव से जब यह पूछा गया कि क्या वे कांवड़ यात्रा में भी भाग लेंगे, तो उन्होंने साफ कहा यह ग़म का त्यौहार है। इमाम हुसैन की शहादत का दिन है, इसलिए इसे मनाया जाता है। लेकिन कांवड़ यात्रा में भी हम जरूर शामिल होंगे। उन्होंने धार्मिक समरसता का संदेश देते हुए दोनों पर्वों में सहभागिता की बात कही।
भारत में लोकतंत्र की स्थिति पर तीखा हमला
प्यू रिसर्च द्वारा भारत को दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश बताए जाने पर शिवपाल यादव ने कहा हिंदुस्तान में सबसे बड़ा लोकतंत्र है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी इसकी लगातार अवहेलना कर रही है। विपक्ष की बात तक नहीं सुनी जाती। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा विपक्ष को पूरी तरह खत्म करने की कोशिश में लगी है, लेकिन देश की जनता ऐसा होने नहीं देगी।
लोकसभा चुनाव में हुईं गड़बड़ियां
शिवपाल यादव ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा वोटर लिस्ट से लेकर चुनाव प्रक्रिया तक हर जगह बेईमानी हुई है। प्रशासन को ऊपर से नीचे तक भाजपा ने कब्जे में ले रखा है। इसके बावजूद हमारे गठबंधन ने 42 सीटें जीतीं।
चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
बिहार और अन्य राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शिवपाल यादव ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा बूथ से लेकर वोटर लिस्ट तक हर जगह गड़बड़ी होती है। लेकिन इस बार जनता जवाब देगी और जब जनता एकजुट होती है तो कोई भी सत्ता में टिक नहीं सकता।
प्राइमरी स्कूलों के विलय पर नाराजगी
यूपी सरकार द्वारा प्राइमरी विद्यालयों के मर्जर पर उन्होंने कहा सरकार को शिक्षा व्यवस्था सुधारनी चाहिए, न कि स्कूल बंद करने चाहिए। ये गरीबों के बच्चों को शिक्षा से वंचित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार न तो शिक्षक दे पा रही है और न ही सुविधाएं, बल्कि व्यवस्था खत्म करने पर तुली है।
तानाशाही पर खुलकर हमला
जब उनसे पूछा गया कि इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया था, फिर डिक्टेटर कौन- मोदी या इंदिरा? तो उन्होंने कहा तानाशाह है भारतीय जनता पार्टी। लेकिन जनता के सामने कोई तानाशाही टिक नहीं सकती।
सुब्रमण्यम स्वामी के मोदी विरोध पर टिप्पणी
सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा पीएम मोदी पर लगातार किए जा रहे हमलों पर शिवपाल यादव ने कहा स्वामी भाजपा में बड़े पद पर रह चुके हैं। वह बड़े वकील हैं, जब वह बोल रहे हैं तो देश को समझ लेना चाहिए। वह गलत कुछ नहीं बोलते।
पंचायत चुनाव की रणनीति स्पष्ट
पंचायत चुनाव को लेकर उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव लड़ेगी, लेकिन ग्राम सभाओं के चुनाव स्थानीय संगठनों पर छोड़ेगी।