यूपी विधानसभा का मानसून सत्र बना राजनीतिक संग्राम का मंच: सपा नेता शिवपाल यादव का BJP सरकार पर तीखा हमला, जानें क्या कहा
उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र अभी शुरू भी नहीं हुआ है और पहले से ही विपक्ष के तेवर तल्ख हो गए हैं। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेस वार्ता से ठीक पहले सोशल मीडिया पर सरकार को घेरते हुए गंभीर आरोप लगाए। उनका दावा है कि यह चार दिन का सत्र सिर्फ सरकार की नाकामियों को छिपाने की कोशिश है, न कि किसी ठोस विकास या जनहित से जुड़ा कदम।