अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच हुई मुलाकात में इन मुद्दों पर हुई चर्चा, बनी ये नई योजना, जानिये पूरा अपडेट

डीएन संवाददाता

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच हुई मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि सपा अध्यक्ष शिवपाल को एक और गिफ्ट दे सकते हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच हुई मुलाकात (फाइल फोटो)
अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच हुई मुलाकात (फाइल फोटो)


लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार शाम को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और चाचा शिवपाल सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच पार्टी के विस्तार, प्रदेश कार्यकारिणी का गठन समेत कई अहम सियासी मुद्दों पर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि अखिलेश यादव शिवपाल यादव को मैनपुरी जीत का एक और रिटर्न गिफ्ट दे सकते हैं।शिवपाल यादव को विधानसभा में फ्रंट सीट मिल सकती है।

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव द्वारा समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बाद अब प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया जाना है। इसमें शिवपाल समर्थकों को समायोजन भी किया जाना है। इस बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई। माना जा रहा है कि सपा प्रदेश कार्यकारिणी में शिवपाल समर्थकों को भी अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है।

माना जा रहा है कि शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य याद को भी प्रदेश की टीम में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है। 

जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच इस मुलाकात में सपा से दूर होने वाले कई नेताओं को जल्द ही पार्टी की सदस्यता दिलाने पर भी बातचीत हुई, जिसमें शिवपाल सिंह यादव की पुरानी पार्टी के नेता और सदस्य भी शामिल है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच पार्टी के विस्तार के अलावा विधानमंडल सत्र में सपा द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों पर भी बात हुई और रणनीति बनी। 

इसके अलावा अखिलेश यादव के कल यानी गुरूवार से शुरू होने वाले गाजीपुर समेत पूर्वांचल के दौरे को लेकर भी दोनों नेताओ के बीच चर्चा हुई। इसके साथ ही लोकसबा चुनाव की रणनीति को लेकर दोनों नेताओं के बीच अहम बातचीत हुई। 










संबंधित समाचार