

मंगलवार को राष्ट्रपति ने उपराष्ट्रपति के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने उपराष्ट्रपति को लेकर पोस्ट किया है।
उपराष्ट्रपति इस्तीफे पर PM मोदी का बयान
Jagdeep Dhankar Resigns: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद मंगलवार को राष्ट्रपति ने उपराष्ट्रपति के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने उपराष्ट्रपति को लेकर पोस्ट किया है। पीएम मोदी ने लिखा "मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं"
अच्छे स्वास्थ्य की कामना
उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार (22 जुलाई) को कहा कि उन्हें कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। वह उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं। धनखड़ ने सोमवार (21 जुलाई) शाम स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर पीएम मोदी ने किया ट्वीट, लिखा- "मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं..."#JagdeepDhankhar #vicepresident #PMModi #जगदीप_धनखड़ #vicepresidentresigns #UPDATE @narendramodi pic.twitter.com/loayvxORDc
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) July 22, 2025
बेहतरीन कामकाज को लेकर तारीफ
धनखड़ ने अपने पत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का घन्यवाद किया। साथ ही उनके साथ बेहतरीन कामकाज को लेकर तारीफ की। उन्होंने लिखा, "मैं माननीय राष्ट्रपति के अटूट समर्थन और हमारे बीच शानदार रिश्ते के लिए दिल से शुक्रगुजार हूं।"
जानिये क्या है अनुच्छेद 67(ए)? जिसका हवाला देकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा