

उपमुख्यमंत्री अजित पवार और महिला पुलिस अधिकारी अंजली कृष्णा की फोन और वीडियो कॉल बातचीत वायरल हो गई है। अजित पवार पर आरोप है कि उन्होंने अवैध मुरुम उत्खनन पर कार्रवाई रोकने का दबाव बनाते हुए डिप्टी एसपी को धमकाया। इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक कार्रवाई नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
महिला पुलिस अधिकारी अंजली कृष्णा और अजित पवार
Maharashtra: महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब उपमुख्यमंत्री अजित पवार और डिप्टीएसपी अंजली कृष्णा की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ये मामला 1 सितंबर का है, जब सोलापुर जिले के माढा तालुका में अवैध मुरुम उत्खनन के खिलाफ चल रही कार्रवाई को लेकर दोनों के बीच फोन और वीडियो कॉल पर तीखी बातचीत हुई।
माढ़ा तालुका के कुरडू गांव में ग्राम सड़क निर्माण के नाम पर अवैध तरीके से मुरुम (रेती) का उत्खनन हो रहा था। इसकी शिकायत मिलने पर डिप्टी एसपी अंजली कृष्णा और तहसील अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर कार्रवाई के लिए पहुंचे थे। उसी दौरान अजित पवार के स्थानीय समर्थक बाबा जगताप ने उपमुख्यमंत्री को फोन लगाकर अंजली कृष्णा से बात करवाई।
वायरल ऑडियो में अजित पवार कहते हैं, "मैं उप मुख्यमंत्री अजित पवार बोल रहा हूं। आप तुरंत कार्रवाई रोकिए और वहां से चले जाइए। अपने वरिष्ठ अधिकारी को बताइए कि उपमुख्यमंत्री का आदेश आया है।" इसके बाद वे यह भी कहते हैं कि मुंबई में प्राथमिकता के मुद्दे हैं और यह मामला बाद में देखा जाएगा।
जब अंजली कृष्णा यह कहती हैं कि उन्हें कैसे पता चले कि सामने वाला वाकई उपमुख्यमंत्री हैं तो अजित पवार भड़क जाते हैं और कहते हैं, "तुझ पर एक्शन लूंगा।" इसके बाद वह अंजली से फोन नंबर लेते हैं और कहते हैं, "मैं आपको वीडियो कॉल करता हूं, मेरा चेहरा पहचानती होंगी। आपकी बहुत डेयरिंग बढ़ गई है।"
वीडियो कॉल में अजित पवार फिर से कार्रवाई रोकने का निर्देश देते हैं। वहीं, दूसरी ओर वीडियो में मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय लोग और पवार समर्थक पुलिस के अलावा तहसील अधिकारियों के साथ गाली-गलौज और बदसलूकी करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
अब तक इस पूरे मामले में ना तो अजित पवार की ओर से सफाई दी गई है और ना ही सरकार या पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक कार्रवाई हुई है। सोशल मीडिया पर लोग इसे महिला अधिकारी की हिम्मत और कर्तव्यनिष्ठा का मामला बताते हुए अजित पवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।