ड्रामा या क्राइम? मम्मी से हुई लड़ाई तो बेटे ने किया पिता का अपहरण, जानें कार की डिग्गी में डालकर कहां ले गया?

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक किसान को पत्नी से विवाद के बाद सरेआम फिल्मी अंदाज़ में किडनैप कर लिया गया। पत्नी के भाइयों और बेटे ने मिलकर उसे कार की डिक्की में बांधकर पुलिस चौकी पहुंचा दिया। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया और पीड़ित को अस्पताल भेजा।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 5 September 2025, 8:51 AM IST
google-preferred

Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका कर रख दिया है। एक व्यक्ति का अपनी पत्नी से घरेलू विवाद इतना बड़ा कि उसे फिल्मी अंदाज में किडनैप कर सरेआम पुलिस चौकी में पटक दिया गया। यह पूरा मामला थाना खंदौली क्षेत्र का है और जिस तरह घटना को अंजाम दिया गया, उसने न सिर्फ पुलिस को बल्कि आम लोगों को भी हैरानी में डाल दिया है।

बेटे ने भी किया अपहरण

पीड़ित की पहचान हरदेव नामक किसान के रूप में हुई है, जो गांव में पूजा कर रहा था। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले उसका अपनी पत्नी से विवाद हो गया था। पत्नी नाराज़ होकर मायके सादाबाद चली गई थी। इसी बात से नाराज़ होकर पत्नी के भाइयों के साथ हरदेव के ही बेटे ने मिलकर उसे जबरन उठाया और बंधक बना लिया।

अपहरण करने के बाद क्या किया?

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के अनुसार आरोपियों ने हरदेव के हाथ-पैर और मुंह कपड़े से बांध दिए, फिर उसे कार की डिक्की में डालकर सीधे पुलिस चौकी पहुंच गए। पुलिसकर्मी भी इस नज़ारे को देखकर हैरान रह गए। कार जैसे ही चौकी में पहुंची, कुछ ही देर में हरदेव के परिजन भी वहां पहुंच गए और आरोपियों से भिड़ गए।

फिर पुलिस ने क्या किया?

पुलिस ने तत्काल दोनों पक्षों को शांत कराया और डिक्की खोलकर हरदेव को बाहर निकाला। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि डिक्की खोलते ही हरदेव बंधा हुआ छटपटा रहा है। उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था और हाथ-पैर कसकर बांधे गए थे। पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस का क्या कहना है?

थाना प्रभारी निरीक्षक हंसराज भदोरिया ने मीडिया को बताया कि तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और घटना में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया गया है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, हरदेव के परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Location :