

बहादराबाद कस्बे की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान मानी जाने वाली श्री रामलीला कमेटी (रजि.) की नई कार्यकारिणी का गठन हाल ही में सम्पन्न हुआ। रविवार को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से अनिल चौहान को कमेटी का अध्यक्ष चुना गया। बैठक में संरक्षक पदाधिकारी, वरिष्ठ सदस्य और कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद रहे।
Haridwar: बहादराबाद कस्बे की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान मानी जाने वाली श्री रामलीला कमेटी (रजि.) की नई कार्यकारिणी का गठन हाल ही में सम्पन्न हुआ। रविवार को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से अनिल चौहान को कमेटी का अध्यक्ष चुना गया। बैठक में संरक्षक पदाधिकारी, वरिष्ठ सदस्य और कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद रहे।
अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद अनिल चौहान ने कहा कि यह उनके लिए गर्व और जिम्मेदारी का विषय है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे रामलीला आयोजन को न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से और भव्य बनाएंगे, बल्कि इसे सामाजिक समरसता का माध्यम भी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि मंचन के दौरान धार्मिक मर्यादाओं और परंपराओं का पूर्ण पालन किया जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ी को भगवान श्रीराम के आदर्शों और जीवन मूल्यों से प्रेरणा मिल सके।
बैठक में आगामी रामलीला आयोजन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। मंच, सजावट, कलाकारों के चयन, वेशभूषा, ध्वनि और प्रकाश व्यवस्था जैसे विषयों पर सुझाव रखे गए। तय किया गया कि इस वर्ष का आयोजन पहले से अधिक भव्य और आकर्षक होगा। विशेष रूप से स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने पर जोर दिया जाएगा, ताकि क्षेत्र के कलाकारों को अपनी कला दिखाने का अवसर मिले।
वरिष्ठ सदस्यों ने विश्वास जताया कि अनिल चौहान के नेतृत्व में संगठन और अधिक सशक्त और संगठित होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस वर्ष की रामलीला न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगी, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को भी समृद्ध करेगी।
बैठक के अंत में सामूहिक रूप से रामचरितमानस का पाठ किया गया और सफल आयोजन के लिए भगवान श्रीराम से आशीर्वाद की प्रार्थना की गई।
कार्यक्रम में नीरज चौहान (प्रधान), बाल सिंह चौहान, ईश्वर सिंह चौहान, हिमांशु चौहान, मयंक चौहान, कुंवरदीप, एडवोकेट अमित कुमार, शशि चौहान, काली चौहान, राजीव, धर्मेंद्र चौहान, अविनाश चौहान और सोनू चौहान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Top Gainer: इस डिफेंस कंपनी के शेयरों पर 12 अगस्त को रहेगी नजर, 3 साल में दिया है ताबड़तोड़ रिटर्न
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने पर अनिल चौहान को बधाई दी और उनके कार्यकाल में रामलीला के गौरव और आकर्षण में वृद्धि की आशा व्यक्त की।
हरसिल पर मंडरा रहा नया खतरा! सैन्य कैंप और हेलीपैड तबाह; क्या फिर कुछ होने वाला है बड़ा हादसा?