PWD की कारस्तानी, सड़क निर्माण में भयंकर धांधली, JE-EXN पर फूटा लोगों का गुस्सा

समाधान दिवस के दौरान नगरवासियों के आक्रोश को देखते हुए जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश देने का आश्वासन दिया है।

Updated : 23 July 2025, 8:22 PM IST
google-preferred

Maharajganj: नगर पंचायत निचलौल में पीडब्ल्यूडी द्वारा किए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में भयंकर धांधली का मामला सामने आया है। इसको लेकर शनिवार को समाधान दिवस में भारी हंगामा हुआ, जहां नाराज़ नगरवासियों ने जिलाधिकारी के समक्ष अधिशासी अभियंता (EXN) और जूनियर इंजीनियर (JE) के खिलाफ जमकर शिकायत की और कार्रवाई की मांग की।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को प्राप्त जानकारी के अनुसार, निचलौल का मुख्य मार्ग वर्षों से खस्ताहाल था, जिसके मरम्मत का कार्य हाल ही में पीडब्ल्यूडी द्वारा शुरू किया गया। लेकिन लोगों का आरोप है कि निर्माण कार्य में न सिर्फ तकनीकी मानकों की अनदेखी की गई है, बल्कि जानबूझकर सड़क की चौड़ाई को भी कम दिखाकर बड़ा घोटाला किया गया है। जहां सड़क की चौड़ाई 5 से 7 मीटर होनी चाहिए थी, वहां मात्र 3 मीटर चौड़ा इस्टीमेट बनाकर काम शुरू कर दिया गया।

इस घोर लापरवाही से निर्माणाधीन सड़क पर अब तक कई हादसे हो चुके हैं। इतना ही नहीं, स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि जब उन्होंने कार्य की गुणवत्ता और मानकों को लेकर सवाल उठाए तो JE द्वारा उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दी गई।

शिकायतकर्ताओं का कहना है कि कार्य स्थल पर कभी भी कोई अधिकारी निरीक्षण करने नहीं पहुंचा और निर्माण कार्य पूरी तरह से ठेकेदारों के भरोसे चल रहा है। घटिया सामग्री से बनाए जा रहे इस मार्ग पर जनता की सुरक्षा के साथ खुला खिलवाड़ किया जा रहा है।

निचलौल के नागरिकों की मांग है कि पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जा रही सड़क को एक नाली के किनारे से दूसरी नाली तक पूरी चौड़ाई में बनाया जाए ताकि लोगों की परेशानी खत्म हो और दुर्घटनाओं पर रोक लगे।

समाधान दिवस के दौरान नगरवासियों के आक्रोश को देखते हुए जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश देने का आश्वासन दिया है। अब देखना यह है कि जनता के आक्रोश के बाद क्या दोषियों पर कोई ठोस कार्रवाई होती है या मामला फिर फाइलों में दबा दिया जाएगा?

इस दौरान मनीष खड़किया, अनिल वर्मा, भोलू यादव, गुड्डू जायसवाल, गंगा अग्रवाल, शिवम केडिया, शैलेश मद्धेशिया, राजकुमार वर्मा, बंटी मद्धेशिया, आलोक वर्मा, भोला वर्मा, सुधीर वर्मा सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे। व्यापारियों को उम्मीद है कि जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद इस समस्या का जल्द समाधान होगा।

Location : 

Published :