तीन करोड़ कारें बेचने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी Maruti Suzuki, जानें टॉप मॉडल कौन सा है?

Maruti Suzuki ने भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कंपनी ने घरेलू बाजार में 3 करोड़ कारों की बिक्री पूरी कर ली है। ऑल्टो सबसे लोकप्रिय मॉडल बनी, जबकि वैगन आर और स्विफ्ट भी टॉप में शामिल हैं।

Updated : 5 November 2025, 4:05 PM IST
google-preferred

New Delhi: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने घरेलू बाजार में तीन करोड़ इकाइयों की संचयी बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। यह कंपनी के लिए न सिर्फ एक व्यापारिक सफलता है बल्कि भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में एक मील का पत्थर भी साबित होती है।

3 करोड़ कारें बिकी, ऑल्टो बनी सबसे पसंदीदा

मारुति सुजुकी इंडिया के बयान के अनुसार, कंपनी ने 28 साल और दो महीने में पहली बार एक करोड़ इकाइयों की संचयी बिक्री का आंकड़ा पार किया था। इसके बाद अगले एक करोड़ वाहन सात साल और पांच महीने में बेचे गए। इसके बाद तीसरा करोड़ केवल छह साल और चार महीने में हासिल किया गया। इस तेज़ी से बढ़ती बिक्री ने यह साफ कर दिया कि मारुति सुजुकी न केवल बड़े शहरों बल्कि टियर 2 और टियर 3 शहरों में भी भारतीय ग्राहकों के बीच सबसे पसंदीदा ब्रांड बन गई है।

Maruti Suzuki Escudo: मारुति सुजुकी एस्कुडो कब होगी भारत में लॉन्च, जानें इंजन, परफॉर्मेंस और फीचर्स के बारे में सब कुछ

कंपनी के आंकड़े बताते हैं कि भारत में बेची गई तीन करोड़ कारों में ऑल्टो सबसे लोकप्रिय मॉडल बनी है। ऑल्टो की कुल बिक्री 47 लाख से अधिक रही। इसके बाद वैगन आर ने 34 लाख और स्विफ्ट ने 32 लाख से अधिक इकाइयों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। इसके अलावा कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा और फ्रोंक्स भी कंपनी के टॉप टेन सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल में शामिल हैं। यह आंकड़े मारुति सुजुकी की व्यापक उपभोक्ता पसंद और विभिन्न आयु एवं वर्ग के ग्राहकों में इसकी लोकप्रियता को दर्शाते हैं।

Maruti suzuki Top Models

वैगन आर और स्विफ्ट भी टॉप में शामिल (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिसाशी ताकेउची ने कहा, "प्रति 1,000 व्यक्तियों पर लगभग 33 वाहनों की उपलब्धता के साथ, हम जानते हैं कि हमारी यात्रा अभी समाप्त नहीं हुई है। हमारी कोशिश रहेगी कि अधिक से अधिक लोगों तक परिवहन का आनंद पहुंचाया जा सके। हम हर संभव प्रयास करेंगे कि हर भारतीय परिवार तक हमारी कारें पहुँचें।"

जानें टॉप मॉडल्स

कंपनी ने यह उपलब्धि 14 दिसंबर 1983 को अपने पहले ग्राहक को मारुति 800 की आपूर्ति करने के बाद हासिल की। आज, मारुति सुजुकी इंडिया अपने ग्राहकों को 19 मॉडल और 170 से अधिक संस्करण पेश करती है। यह विविधता और विकल्प ग्राहकों को उनके बजट और जरूरतों के अनुसार कार चुनने की आजादी देती है।

मारुति सुजुकी के जानकार बताते हैं कि कंपनी की सफलता का मुख्य कारण इसकी किफायती कीमत, ईंधन क्षमता, विश्वसनीयता और बिक्री के बाद सेवाएं हैं। ऑल्टो, वैगन आर और स्विफ्ट जैसी कारों की लोकप्रियता इस बात का प्रमाण है कि भारतीय ग्राहक लंबे समय तक टिकाऊ और भरोसेमंद वाहन पसंद करते हैं।

Maruti Suzuki Swift: जल्द ही नए अवतार में दिखेगी मारुति सुजुकी स्विफ्ट, पहले से ज्यादा दमदार होंगे फीचर्स

जानकारों का कहना है कि मारुति सुजुकी ने न केवल बड़े शहरों में बल्कि छोटे और मझौले शहरों में भी अपना नेटवर्क मजबूत किया है। इससे ग्राहकों को सस्ती कीमत पर कार उपलब्ध कराने के साथ-साथ बिक्री और सेवा दोनों सुविधाएं आसानी से मिलती हैं। कंपनी के विस्तार और उत्पादन रणनीति ने इसे भारतीय ऑटो उद्योग में एक मजबूत ब्रांड के रूप में स्थापित किया है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 5 November 2025, 4:05 PM IST