India EV Market में Maruti मचाने वाली है धमाल: 2026 में लॉन्च होंगी ये 7 सीटर गाड़ियां

Maruti Suzuki भारत में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार Maruti YMC लॉन्च करने की तैयारी में है। यह एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक MPV होगी, जो Ertiga और XL6 से ऊपर पोजिशन की जाएगी। 2026 में लॉन्च संभावित इस कार में 500 किमी से ज्यादा रेंज और एडवांस EV प्लेटफॉर्म मिलने की उम्मीद है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 17 December 2025, 1:54 PM IST
google-preferred

New Delhi: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अगले साल से अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को तेजी से विस्तार देने की तैयारी में है। कंपनी ने संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में वह कई नए मॉडल्स लॉन्च करेगी। जिनमें इलेक्ट्रिक और वैकल्पिक ईंधन से चलने वाली गाड़ियां प्रमुख होंगी। इस लिस्ट में e-Vitara Electric SUV, flex-fuel Fronx, Brezza Facelift और एक नई Electric Family Car (कोडनेम Maruti YMC) शामिल हैं।

Maruti YMC भारत में कंपनी की दूसरी पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार होगी। इससे पहले Maruti अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV e Vitara को पेश करने जा रही है। नई Maruti YMC को कंपनी की लाइन-अप में Ertiga और XL6 से ऊपर पोजिशन किया जाएगा। यानी यह एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक MPV होगी। बाजार में इसका सीधा मुकाबला Kia Carens Clavis EV से माना जा रहा है।

2026 के अंत तक लॉन्च की संभावना

नई Maruti इलेक्ट्रिक MPV की आधिकारिक लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे 2026 के अंत तक भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं इसका प्रोडक्शन सितंबर 2026 से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। Maruti YMC को कंपनी के नए 27PL स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म के एक वेरिएंट पर तैयार किया जाएगा, जो e-Vitara में भी इस्तेमाल किया जाएगा।

यह प्लेटफॉर्म खासतौर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे बेहतर बैटरी पैकेजिंग, ज्यादा केबिन स्पेस और बेहतर रेंज मिलने की उम्मीद है। MPV सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए इसमें फैमिली यूज के लिए ज्यादा लेगरूम और बूट स्पेस मिलने की संभावना है।

बैटरी और रेंज पर क्या होगा खास?

पावरट्रेन की बात करें तो Maruti YMC में वही बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है, जो e-Vitara में दिए जाएंगे। इसमें 49kWh और 61kWh के दो बैटरी विकल्प हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, छोटा बैटरी पैक करीब 343 किलोमीटर (WLTP) की रेंज दे सकता है, जबकि बड़ा बैटरी पैक 543 किलोमीटर (ARAI) तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो Maruti YMC लंबी रेंज वाली फैमिली इलेक्ट्रिक MPV के रूप में खुद को स्थापित कर सकती है, जो खासतौर पर लॉन्ग ड्राइव और रोजमर्रा के इस्तेमाल दोनों के लिए उपयुक्त होगी।

EV चार्जिंग नेटवर्क पर Maruti का बड़ा फोकस

Maruti Suzuki केवल गाड़ियां ही नहीं, बल्कि EV इकोसिस्टम पर भी तेजी से काम कर रही है। इंडो-जापानी ऑटोमेकर ने देशभर के 1,100 से ज्यादा शहरों में 2,000 से अधिक EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर दिए हैं। कंपनी का लक्ष्य 2030 तक 1 लाख से ज्यादा EV चार्जिंग प्वाइंट्स का नेटवर्क तैयार करना है, जिसमें डीलर्स और चार्जिंग प्वाइंट ऑपरेटर्स (CPOs) की भी अहम भूमिका होगी।

इसके साथ ही कंपनी ने e-Vitara के लॉन्च से पहले ‘e for me’ मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया है। यह ऐप Apple App Store और Google Play Store पर उपलब्ध है। इसके जरिए ग्राहक Maruti Suzuki के चार्जिंग स्टेशनों और पार्टनर नेटवर्क के चार्जिंग प्वाइंट्स को आसानी से खोज और इस्तेमाल कर सकेंगे। कुल मिलाकर, Maruti YMC कंपनी के इलेक्ट्रिक भविष्य की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है और इसके जरिए Maruti फैमिली EV सेगमेंट में बड़ी पकड़ बनाने की तैयारी में है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 17 December 2025, 1:54 PM IST