Maharajganj News: स्कूल के टॉपर्स को मिली अनोखी पहचान, महराजगंज में हुआ कुछ ऐसा जिसे देखते रह गए सब

नगर पालिका परिषद महराजगंज द्वारा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल और अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा ने मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Maharajganj: नगर पालिका परिषद महराजगंज की ओर से सोमवार को आयोजित एक सम्मान समारोह में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल एवं अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा ने विद्यार्थियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार समारोह का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना था ताकि वे निरंतर मेहनत और लगन से आगे बढ़ते हुए भविष्य में भी अपने परिवार, समाज और नगर का नाम रोशन करें। कार्यक्रम के दौरान उत्साह और गर्व का माहौल देखने को मिला।

अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे किसी भी समाज और नगर की सबसे बड़ी पूंजी होते हैं। यदि वे शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे तो निश्चित ही नगर का भविष्य उज्ज्वल होगा। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं की उपलब्धियां उनके माता-पिता और शिक्षकों के परिश्रम का परिणाम हैं, जिसे समाज को भी सम्मान देना चाहिए।

अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा ने कहा कि यह सम्मान सिर्फ एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और हौसले को मजबूत करने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि जब किसी छात्र की मेहनत को समाज मान्यता देता है, तो उसमें और अधिक उत्साह के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के सभी सम्मानित सभासदगण, अध्यक्ष प्रतिनिधि निर्मश मंगल, प्रधान लिपिक बैकुंठनाथ यादव सहित परिषद के अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। सभी ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनके प्रयासों को सराहा।

इस अवसर पर सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं के चेहरे पर भी गर्व और खुशी साफ झलक रही थी। कई विद्यार्थियों ने कहा कि इस तरह के प्रोत्साहन से उन्हें भविष्य में और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी।

Maharajganj News: नौतनवा में धर्मशाला निर्माण पर भू-माफियाओं की दबंगई, मद्धेशिया समाज ने DM से लगाई गुहार

नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित यह सम्मान समारोह न केवल छात्रों के लिए बल्कि उनके परिवारों और शिक्षकों के लिए भी गर्व का क्षण साबित हुआ।
इस अवसर पर सभासद अमितेश गुप्ता, महेंद्र गुप्ता समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Maharajganj News: मूक-बधिर और मानसिक रूप से अस्वस्थ के नाम पर हुआ अवैध बैनामा, जांच की उठी मांग

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 25 August 2025, 5:41 PM IST