Maharajganj DM संतोष कुमार शर्मा ने हॉस्पिटल का निरीक्षण, 15 दिन में काम पूरा करने दिया निर्देश

जिला अस्पताल में निर्माणाधीन 50 शैय्या क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया। 15 दिन में निर्माण पूरा करने का निर्देश, गुणवत्ता जांच हेतु तकनीकी समिति गठित। हॉस्पिटल से जिले के लोगों को आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Maharajganj: महराजगंज जिला अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन 50 शैय्या क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का सोमवार को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माण की प्रगति पर चर्चा हुई और संबंधित एजेंसी को निर्देशित किया गया कि कार्य की गति तेज की जाए ताकि हॉस्पिटल का निर्माण आगामी 15 दिनों के भीतर हर हाल में पूरा हो सके।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार निरीक्षण में यह भी सुनिश्चित किया गया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर किसी प्रकार का समझौता न हो। इसके लिए जिला प्रशासन ने जिलास्तरीय तकनीकी समिति के गठन का निर्देश दिया है। यह समिति समय-समय पर निर्माण सामग्री, तकनीकी मानकों और कार्य की गुणवत्ता की जांच करेगी। अधिकारियों ने कहा कि अस्पताल का निर्माण कार्य पारदर्शी और उच्चस्तरीय मानकों के अनुरूप ही संपन्न होना चाहिए।

स्थानीय प्रशासन ने स्पष्ट किया कि क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल के तैयार हो जाने से जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा मिलेगी। अभी तक गंभीर रूप से बीमार मरीजों को इलाज के लिए गोरखपुर या अन्य बड़े शहरों में रेफर करना पड़ता था, जिससे मरीजों और परिजनों को समय और धन दोनों की परेशानी झेलनी पड़ती थी। लेकिन इस नए हॉस्पिटल के बन जाने से मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 25 August 2025, 5:56 PM IST

Advertisement
Advertisement