

मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
डीएम, एसपी ने किया सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण
महराजगंज: मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। उन्होंने भिटौली, परतावल, श्यामदेउरवा और पनियरा मार्ग के विभिन्न स्थलों तथा मस्जिदों का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को सतर्कता और सतत गश्त के निर्देश दिए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार के दौरान अधिकारियों ने परतावल बाजार, गोरखपुर–महराजगंज मार्ग तथा परतावल–पनियरा मार्ग पर पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया। इस दौरान आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराते हुए विश्वास दिलाया गया कि प्रशासन उनकी सुरक्षा को लेकर पूर्णतः सजग है।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए तथा मुहर्रम जुलूस के लिए निर्धारित मार्गों एवं ताजियों की ऊंचाई संबंधी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने सोशल मीडिया पर निगरानी रखने, अफवाहों व भ्रामक सूचनाओं पर तुरंत रोक लगाने और आवश्यकता पड़ने पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। साथ ही, दोनों समुदायों के प्रबुद्ध जनों से लगातार संवाद बनाए रखने को भी कहा।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने भी कानून व्यवस्था को लेकर संदिग्ध व्यक्तियों पर निगाह रखने तथा नियमित गश्त के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा और क्षेत्र में शांति व सौहार्द बनाए रखना प्राथमिकता है।
इस अवसर पर एसडीएम सदर रमेश कुमार सहित संबंधित थाना प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति रही।
प्रशासन की इस मुस्तैदी से लोगों में विश्वास का वातावरण बना है और जनपद में मुहर्रम को लेकर शांति व्यवस्था कायम रखने की तैयारियां पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त दिख रही हैं।