

हल्द्वानी में शुरू हुए जन सुविधा शिविर न केवल प्रशासन और जनता के बीच की दूरी को कम कर रहे हैं बल्कि समस्याओं के त्वरित समाधान का भी प्रभावी माध्यम बन रहे हैं। इस पहल से लोगों को विभिन्न विभागों के दफ्तरों के चक्कर लगाने से राहत मिल रही है और एक ही स्थान पर सभी जरूरी सेवाएं मिल रही हैं। ऐसी व्यवस्था पारदर्शिता, समय की बचत और जनता के भरोसे को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
जन सुविधा शिविर शुरू
Haldwani: हल्द्वानी में जिलाधिकारी वंदना के निर्देश पर बुधवार 13 अगस्त से जनपद के सभी स्थानीय निकाय और नगर निगम क्षेत्रों के वार्डों में जन सुविधा शिविर शुरू हो गए। पहला शिविर नगर निगम हल्द्वानी क्षेत्र के वार्ड 59 और 60 में आयोजित किया गया, जिसमें नगर आयुक्त ऋचा सिंह, नगर मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान और दोनों वार्डों के पार्षद रईस अहमद तथा संजय पांडेय मौजूद रहे। इन शिविरों में विभिन्न विभागों की दो-दो टीमें मौके पर रहकर नागरिकों की समस्याओं का समाधान कर रही हैं।
गौजाजाली और गौजाजाली उत्तर में लगे पहले शिविर में बिजली, पानी, सिंचाई, पूर्ति विभाग और नगर निगम से जुड़े अधिकारी मौजूद थे। यहां आधार सेवा के तहत 42 आधार कार्ड बनाए और संशोधित किए गए। बिजली विभाग को पांच शिकायतें मिलीं, जिनमें चार अधिक बिल से संबंधित थीं और मौके पर ही सही बिल जारी कर निपटारा किया गया।
एक शिकायत चेक मीटर लगाने की थी, जिसके लिए पंजीकरण कर कार्यवाही शुरू की गई। जल संस्थान को सात शिकायतें मिलीं, जो मीटर की खराबी और अधिक बिल से जुड़ी थीं। पूर्ति विभाग में राशन कार्ड में पता बदलाव, नाम जोड़ने और ऑनलाइन प्रक्रिया से जुड़ी शिकायतों का पंजीकरण कर आगे भेजा गया। इसके साथ ही यूनिफॉर्म सिविल कोड के तहत विवाह पंजीकरण के लिए भी आवेदन लिए गए।
जिलाधिकारी ने बताया कि 1 से 3 अगस्त के बीच पार्षदों के साथ हुई बैठक में वार्डों की समस्याएं सामने आई थीं, जिनके समाधान के लिए ये शिविर लगाए जा रहे हैं। इनसे लोगों को एक ही स्थान पर सभी विभागों की सेवाएं मिलेंगी, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी और शिकायतों का तुरंत निपटारा किया जा सकेगा। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में भाग लेकर सुविधाओं का लाभ लें। गुरुवार 14 अगस्त को ये शिविर वार्ड 58 तल्ली हल्द्वानी के हरी बैंक्वेट हॉल और मानपुर उत्तर के कृष्णा कॉलोनी, रामपुर रोड में सुबह 10 बजे से लगाए जाएंगे।