हिंदी
हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग में गोरखपुर जनपद प्रदेश में टॉप फाइव में है। वहीं, गोरखपुर मंडल प्रदेश में अव्वल है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने दी। जिला पुरूष अस्पताल में मरीजों के लिए आयोजित फल वितरण कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को उन्होंने यह परिणाम साझा किए।
हेल्थ डैशबोर्ड में गोरखपुर मंडल अव्वल
Gorakhpur: हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग में गोरखपुर जनपद प्रदेश में टॉप फाइव में है। वहीं, गोरखपुर मंडल प्रदेश में अव्वल है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने दी। जिला पुरूष अस्पताल में मरीजों के लिए आयोजित फल वितरण कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को उन्होंने यह परिणाम साझा किए।
पिछले डेढ़ साल के भीतर के इस सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर CMO ने जिले के सभी स्वास्थ्यकर्मियों, चिकित्सा अधिकारियों और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन टीम को बधाई देते हुए और भी बेहतर प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। वहीं गोरखपुर मंडल के बेहतरीन परर्फामेंस के लिए एडी हेल्थ डॉ जयंत कुमार ने स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी है।
CMO डॉ झा ने बताया कि यह रैंकिंग प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव दर, सी-सेक्शन प्रसव दर, स्टील बर्थ रेशियो, नवजात के लिए एचबीएनसी सेवा, पेंटावेलेंट तीन से बीसीजी तक के टीकाकरण के अनुपात, सम्पूर्ण टीकाकरण, टीबी नोटिफिकेशन दर, गर्भवती की एचआईवी जांच और प्रति आशा इंसेंटिव जैसे पंद्रह संकेतांकों के आधार पर दी जाती है।
गोरखपुर में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू, मतदाता सूची शुद्धिकरण की काम शुरू
इस रैकिंग में गोरखपुर जिले को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है। स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार और गुणवत्तापूर्ण रिपोर्टिंग के परिणाम स्वरूप मई 2025 की रैंकिंग में गोरखपुर को दसवां स्थान प्राप्त हुआ था। इससे पहले मई 2024 में गोरखपुर जिले को पांचवा स्थान हासिल हुआ था।
सीएमओ ने बताया कि गोरखपुर मंडल के सभी जिलों और खासतौर से गोरखपुर के योगदान के कारण एडी हेल्थ डॉ जयंत कुमार के नेतृत्व में गोरखपुर मंडल पूरे प्रदेश में टॉप पर है।
गोरखपुर में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू, मतदाता सूची शुद्धिकरण की काम शुरू
गोरखपुर जिले की रैंकिंग में सुधार के लिए एसीएमओ आरसीएच डॉ एके चौधरी सहित जिले के सभी योगदान देने वाले अधिकारी और कर्मीं बधाई के पात्र हैं। हमारा प्रयास है कि निरंतर गुणात्मक सुधार कर गोरखपुर को पूरे प्रदेश में टॉप थ्री में रैकिंग दिलाई जाए। इसके लिए लगातार क्षमता संवर्धन कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और नवाचारों के जरिये विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में टीम भावना पैदा की जा रही है।
डॉ झा ने बताया कि सभी पंद्रह संकेतांकों के आधार पर प्रत्येक माह यह रैकिंग तय की जाती है। अभी जो परिणाम आया है वह सितम्बर 2025 का परिणाम है। हम उम्मीद करते हैं कि इसके बाद के परिणाम और भी उत्साह बढ़ाने वाले होंगे।
इस दौरान जिला पुरुष अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय कुमार के साथ सीएमओ डॉ राजेश झा ने मरीजों को फल वितरित किया और उनसे हालचाल पूछा। इस पहल में रेडक्रास के पदाधिकारी भी शामिल रहे। फल वितरण के बाद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बीके सुमन के साथ उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं और दी जा रही सेवाओं के बारे में भी चर्चा की।