

सिसवा विधानसभा से प्रत्याशी रहे पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने अपने क्षेत्र में दुख की घड़ी में मानवीय संवेदना का उदाहरण प्रस्तुत किया। ग्राम धमउर में आकाशीय बिजली गिरने से हुई महिला की मौत पर पहुंचकर उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग दिया। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
पीड़ितों को आर्थिक मदद देते पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल
Maharajganj: सिसवा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने अपने क्षेत्र के ग्राम धमउर और बैदौली का दौरा कर जरूरतमंद परिवारों की मदद कर मानवीय संवेदना का परिचय दिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम धमउर में सुदामी पत्नी सीताराम की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई थी। इस दर्दनाक खबर की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री टिबड़ेवाल तत्काल धमउर पहुंचे और मृतका के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। उन्होंने परिवार के बेटों को आर्थिक सहायता प्रदान की और हर संभव मदद का भरोसा दिया।
इसके बाद पूर्व मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बैदौली पहुंचे, जहां मुकेश चौहान पुत्र प्रमोद चौहान रक्षाबंधन के अवसर पर छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस हादसे में उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। पूर्व मंत्री ने उनके इलाज के लिए आर्थिक सहायता दी और परिवार को आयुष्मान कार्ड तथा अंत्योदय कार्ड बनवाने का आश्वासन दिया, ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
UP News: महराजगंज में रेलवे स्टेशन पर सनसनी… ट्रैक पर ये क्या मिला? मचा हड़कंप
इसी दौरान गांव की निवासी रेखा राजभर ने मंत्री जी को बताया कि उनके पति जितेंद्र राजभर चार साल से बिस्तर पर हैं। यह सुनते ही टिबड़ेवाल जी उनके घर पहुंचे, उनकी स्थिति देखी और तत्काल आर्थिक मदद की। साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी से ट्राईसाइकिल दिलवाने का आश्वासन भी दिया ताकि जितेंद्र राजभर को चलने-फिरने में सुविधा मिल सके।
महराजगंज में बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष सड़क हादसे में बाल-बाल बचे, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
इस अवसर पर पूर्व मंत्री के साथ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव, जिला उपाध्यक्ष महातम यादव, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव सतीश यादव, सपा नेता विजय तिवारी, सपा सिसवा विधानसभा उपाध्यक्ष विनीत दुबे, तथा सपा नेता हीरालाल जख्मी मौजूद रहे।