Fatehpur News: पुरानी रंजिश में दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, कई घायल; पढे़ं पूरा मामला

फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र स्थित बंधवा मजरे कुसुंभी गांव में दो पक्षों के बीच पुराने विवाद को लेकर हिंसक झड़प हो गई। लाठी-डंडों से हुई इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 31 August 2025, 5:20 PM IST
google-preferred

Fatehpur: जनपद के असोथर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बंधवा मजरे कुसुंभी गांव में शनिवार को दो पक्षों के बीच पुराने रंजिशनुमा विवाद को लेकर भीषण मारपीट हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे और गाली-गलौज के साथ पूरा गांव तनाव के माहौल में डूब गया।

घटना का पूरा विवरण

पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो उपनिरीक्षक राम आशीष यादव और कांस्टेबल राजकुमार चौहान ने तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया। इस संघर्ष में कई लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है।

कहासुनी से शुरू होकर हिंसा तक पहुंचा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह झगड़ा गांव के श्यामपाल पुत्र परसादी, अनिल कुमार पुत्र स्व. सूरजपाल, और गीता पत्नी मुनीन (प्रथम पक्ष) तथा आशीष पुत्र स्व. रघुवीर, अरविंद पुत्र स्व. रामचन्द्र, रामचन्द्र पुत्र स्व. बुध्दुलाल, और चंदा देवी पत्नी फूलचंद्र (दूसरा पक्ष) के बीच हुआ।

Fatehpur News

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

गांव में पहले से ही दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही थी। शनिवार को किसी मामूली कहासुनी ने विवाद को हवा दी और देखते ही देखते गाली-गलौज शुरू हो गई। जब किसी भी पक्ष ने पीछे हटने से इनकार किया, तो मामला हाथापाई और मारपीट तक जा पहुंचा।

लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर टूट पड़े लोग

झगड़े के दौरान दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े। इस झगड़े में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी शामिल थीं, जिससे विवाद और अधिक उग्र हो गया। मारपीट में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें बाद में प्राथमिक चिकित्सा दी गई।

गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोगों में भय फैल गया। कई ग्रामीणों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की लेकिन मारपीट इतनी तेजी से हो रही थी कि स्थानीय स्तर पर किसी का प्रयास काम नहीं आया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांत कराया मामला

घटना की सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक राम आशीष यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को किसी तरह काबू में किया।

पुलिस ने स्थिति को शांत करने के लिए कड़ाई बरती और दोनों पक्षों से बयान लेकर घटना की रिपोर्ट तैयार की। झगड़े की गंभीरता को देखते हुए मामले को दर्ज करना अनिवार्य समझा गया।

दोनों पक्षों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में दोनों पक्षों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं 147 (दंगा), 323 (मारपीट), 504 (अपमानजनक भाषा) और 506 (धमकी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

मामले की जांच का जिम्मा उपनिरीक्षक प्रदीप शर्मा को सौंपा गया है, जो अब दोनों पक्षों के बयान, गवाहों और घटनास्थल के साक्ष्यों के आधार पर तथ्यों की पुष्टि करेंगे। इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Fatehpur News: गांव में दो पक्षों में जमकर बवाल, लाठी-डंडों से किया ये हाल

ग्रामीणों में तनाव, लेकिन स्थिति नियंत्रण में

इस विवाद के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। दोनों पक्षों में आपसी रंजिश और बढ़ सकती है, इसकी आशंका को देखते हुए पुलिस गांव में सतर्कता बनाए हुए है। हालांकि थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया है कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और यदि कोई भी पक्ष दोबारा कानून हाथ में लेने की कोशिश करेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Fatehpur News: किशोरी की 11 दिन बाद अस्पताल में मौत, आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग

पुरानी रंजिशें बन रहीं हैं विवाद का कारण

इससे पहले भी कई बार दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी थी, लेकिन इस बार मामला हाथ से बाहर निकलता दिखा, जिसे समय पर पहुंची पुलिस ने काबू में कर लिया।

Location :