

फतेहपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां गांव की पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस दौरान लाठी-डंडों से हुई पिटाई में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पढ़ें पूरी खबर
दो पक्षों में जमकर बवाल,
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां गांव की पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस दौरान लाठी-डंडों से हुई पिटाई में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खागा ने उसे रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे...
देवरिया जिले की भालीचौर हरिजन बस्ती ‘उत्तर पट्टी’ विकास से दूर, बुनियादी सुविधाओं से वंचित जीवन
जानकारी के मुताबिक, असोथर थाना क्षेत्र के बजहाकुटी मजरे धरमपुर सातो गांव निवासी निसरत पुत्र एकबाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह 23 अगस्त की शाम लगभग सात बजे शौच के लिए खेत की तरफ जा रहा था। उसी दौरान गांव के ही सहीम पुत्र मतीन, रिश्तेदार राजिम, पतरिया, राजिद अली पुत्रगण वाजिद निवासी पचीसा थाना खागा ने उसे रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे। पीड़ित द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया। शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह जान बचाई।
प्रयागराज: गंगा पर बन रहे सिक्स लेन ब्रिज में बड़ा हादसा, नदी में गिरा पिलर, बाल-बाल बचे कर्मचारी
आगे की विधिक कार्रवाई
मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित निसरत का आरोप है कि हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी और उसे बुरी तरह पीटा, जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी असोथर ने बताया कि "घटना की जांच उपनिरीक्षक सूर्यनाथ को सौंपी गई है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।"
जम्मू-कश्मीर: भारी बारिश बनी समस्या की वजह, मोबाइल और इंटरनेट सर्विस बंद; आम लोगों को हो रही असुविधा