Kanpur News: आतंकी हमले में मारे गए शुभम के घर पहुंचे सीएम योगी, आतंकवाद को लेकर कही ये बड़ी बात

पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद कानपुर के शुभम के घर सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। जहां उन्होनें आतंकवाद को लेकर बड़ी बात कही। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 April 2025, 12:16 PM IST
google-preferred

कानपुर: जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के 31 वर्षीय शुभम द्विवेदी का शव देर रात उनके पैतृक गांव महाराजपुर के हाथी गांव पहुंच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शव पहुंचते ही देखने वाले लोगो का हुजूम उमड़ गया। वही इस दौरान अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पहुंचकर शुभम के परिजनों से मुलाकात कर मीडिया से बात चीत की।

पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे

मृतक शुभम के पैतृक गांव हाथीपुर जैसे ही सीएम योगी का काफिला पहुंचा तभी वहां मौजूद लोगो ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया साथ ही सभी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग रखी की ऐसे दुर्दांत आतंकवादियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए जो एक नजीर बने।जिसके बाद मुख्यमंत्री ने शुभम के परिजनों से मुलाकात की और कहा कि परिवार के प्रति हमारी पूरी संवेदन है। दुख की इस घड़ी में पूरा देश इस अमानवीय और बर्बर कृत्य की निंदा करता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम और हमारी डबल इंजन की सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। यह डबल इंजन की सरकार है और यह सरकार इस प्रकार की किसी भी बरबरबौर अमानवीय घटना को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम करना जानती है।

आतंकवाद ले रहा है अंतिम सांस

हम इस बात के लिए भी आश्वस्त करते है कि जिस तरह से वहा पर उन आतंकवादियो ने कृत्य किया है। इसी प्रकार से आतंकवादियो और उनके अकाओ को सजा जरूर मिलेगी।जो लोग साजिश में शामिल है।उन्हे बक्शा नही जायेगा। अब इस घटना के जो परिणाम आएंगे वो पूरा देश देखेगा।यह घटना बताती है कि आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांस ले रहा है।

शहीद शुभम को श्रद्धांजलि

पहलगाम में आतंकवादी हमले में शहीद हुए शुभम के परिवार और गांव वालों के लिए यह वक्त बेहद कठिन है। मुख्यमंत्री का यह दौरा शहीद के परिवार को सांत्वना देने और उन्हें सरकारी सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इसके अलावा, सीएम योगी शहीद शुभम को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और उनके परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन देंगे।

सीएम योगी का दौरा और सुरक्षा इंतजाम

सीएम योगी आदित्यनाथ का यह दौरा कानपुर के लिए खास है, क्योंकि शहीद शुभम का परिवार उनके गृह नगर का निवासी है और पूरे इलाके में गहरा शोक है। योगी आदित्यनाथ शहीद के परिवार से मिलने और उन्हें सांत्वना देने के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर संभव कदम उठाए गए हैं। मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान प्रदेश पुलिस और पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी) के जवानों को भी तैनात किया गया है।

Location :