हिंदी
कानपुर देहात के कस्बा झींझक में मानसिंह बाग में सोमवार रात को पं. दीनदयाल उपाध्याय प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ किया गया। नगर पालिका परिषद झींझक के अध्यक्ष अमित तिवारी उर्फ सोनू ने मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
फीता काटकर मुख्य अतिथि अमित तिवारी ने किया उद्घाटन
Kanpur Dehat: जनपद कानपुर कानपुर देहात के कस्बा झींझक में मानसिंह बाग में सोमवार रात को पं. दीनदयाल उपाध्याय प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ किया गया। नगर पालिका परिषद झींझक के अध्यक्ष अमित तिवारी उर्फ सोनू ने मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उद्घाटन के साथ ही नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शनी देखने पहुंचे, जिससे मेले का माहौल पूरी तरह से उत्साहपूर्ण नजर आया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनियां न केवल मनोरंजन का माध्यम होती हैं, बल्कि लोगों को नई जानकारियां भी प्रदान करती हैं। उन्होंने आयोजकों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि नगरवासियों के लिए यह प्रदर्शनी खास आकर्षण लेकर आई है।
प्रदर्शनी के ठेकेदार रवि चौहान ने बताया कि इस बार मेले को खास बनाने के लिए कई नए और अनोखे आकर्षण जोड़े गए हैं। पहली बार कस्बा झींझक में लंदन ब्रिज, बुर्ज खलीफा और नृत्यकला प्रदर्शनी जैसे भव्य मॉडल लगाए गए हैं, जिन्हें देखने के लिए लोगों में खास उत्साह देखा जा रहा है। इन मॉडलों के सामने लोग तस्वीरें खिंचवाते नजर आए।
मनोरंजन के लिहाज से भी प्रदर्शनी को आकर्षक बनाया गया है। यहां आसमानी झूला, टोरा-टोरा झूला, नाव झूला सहित बच्चों और युवाओं के लिए कई रोमांचक झूले लगाए गए हैं, जिनका लोग जमकर आनंद ले रहे हैं।
इसके अलावा प्रदर्शनी में कॉस्मेटिक, ज्वेलरी और गृहस्थी के सामान की कई दुकानें सजी हुई हैं। खाने-पीने के लिए चाट, मिठाई और फास्ट फूड के स्टॉल भी लोगों को खूब लुभा रहे हैं।
उद्घाटन अवसर पर के. के. सिंह चौहान, राजू सिंह, रिक्की सिंह, सुबोध दुबे, राकेश गुप्ता, सूरज मिश्रा जुरिया, आलोक मिश्रा और रामजी दुबे सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। प्रदर्शनी के सफल आयोजन से क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है।