

तेलंगाना से एक बडे हादसे की खबर है। एक केमिकल फैक्ट्री में धमाके से 8 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हैं। पढ़ें पूरी खबर
तेलंगाना में बड़ा हादसा
Hyderabad: तेलंगाना के पाशमिलारम इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार सुबह एक भीषण हादसा हुआ। यहां स्थित सिगाची केमिकल फैक्ट्री में सुबह करीब 7 बजे जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरी फैक्ट्री में आग लग गई और अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में अब तक 10 मजदूरों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि करीब 26 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, विस्फोट फैक्ट्री में मौजूद केमिकल रिएक्टर में हुआ, जिससे देखते ही देखते पूरी यूनिट आग की लपटों में घिर गई। विस्फोट इतना तेज़ था कि आसपास के गांवों तक इसकी आवाज़ सुनाई दी। कुछ मजदूर समय रहते बाहर निकल आए, लेकिन जो अंदर फंसे रह गए, वे बुरी तरह झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
तेलंगाना: संगारेड्डी की केमिकल फैक्ट्री में भीषण धमाका
➡️संगारेड्डी में जोरदार विस्फोट के बाद फैक्ट्री में लगी भीषण आग
➡️अब तक कई लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल
➡️कई लोग झुलसे, कुछ की हालत गंभीर
➡️फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर,आग बुझाने की कोशिश जारी#Sangareddy… pic.twitter.com/fuqF3lPKhp— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 30, 2025
हादसे के बाद फैक्ट्री से काले धुंए का गुबार उठता देख आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस और दमकल विभाग की 11 गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर भेजी गईं, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल उठने लगे हैं। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। यह हादसा न केवल कई परिवारों के लिए अपूरणीय क्षति है, बल्कि एक बार फिर से औद्योगिक सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है।