बागपत में यूपी एसटीएफ का बड़ा एनकाउंटर: 1 लाख का इनामी बदमाश संदीप ढेर, जानें अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

यूपी के बागपत में उस वक्त हड़कंप मचा जब पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश की मौत हो गई। रविवार देर रात नोएडा यूनिट और बागपत पुलिस की टीम ने इस एनकाउंटर को अंजाम दिया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 30 June 2025, 8:12 AM IST
google-preferred

Baghpat: उत्तर प्रदेश में आधी रात को एक बड़ा एनकाउंटर हुआ, जिसमें यूपी एसटीएफ की टीम ने एक इनामी बदमाश को ढेर कर दिया। इस एनकाउंटर में मारे गए बदमाश की पहचान संदीप के रूप में हुई है, जो हरियाणा के भैणी का रहने वाला था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस मुठभेड़ के बाद आरोपी घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए पुलिस अस्पताल ले गई, जहां उसकी मौत हो गई। बता दें कि ट्रक ड्राइवरों में उसका खौफ था, वह ट्रक ड्राइवरों की हत्या करके लूट को अंजाम देता था। हालांकि अब उसका किस्सा ही खत्म हो गया।

एनकाउंटर की जानकारी
यूपी एसटीएफ के मुताबिक, 29 जून की रात में नोएडा यूनिट और बागपत पुलिस की टीम ने इस एनकाउंटर को अंजाम दिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि संदीप और उसका गैंग बागपत के कोतवाली थाना क्षेत्र में सक्रिय है। रात के अंधेरे में हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने संदीप को घेर लिया।

संदीप ने की भागने की कोशिश
पुलिस के मुताबिक, संदीप ने भागने की कोशिश में गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में एसटीएफ ने भी फायरिंग की। इस दौरान संदीप को गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित किया।

बदमाश संदीप का आपराधिक इतिहास
मारे गए बदमाश संदीप निवासी भैणी महाराजगंज, थाना महम, रोहतक (हरियाणा) था। वह कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में चार करोड़ की निकिल प्लेट लूट मामले में वांछित था और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। वह उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा में ट्रक ड्राइवरों की हत्या और लूटपाट के 16 से अधिक मामलों में वांछित था। अब तक उसने चार से अधिक ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर सामान सहित ट्रक लूटने की वारदातों को अंजाम दिया था। उसका गैंग हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों के बीच खौफ का पर्याय बन चुका था।

गैंग का आतंक
वो ड्राइवरों को नींद में या रास्ते में रोककर हत्या करता और माल सहित ट्रक गायब कर देता। यह गैंग उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा में ट्रांसपोर्टर्स के लिए सिरदर्द बना हुआ था। यूपी एसटीएफ की इस कार्रवाई से ट्रक ड्राइवरों में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी और इस तरह की वारदातों पर अंकुश लगेगा।

Location : 

Published :