

यह मकान काफी पुराना और जर्जर हो चुका था। कई बार इसकी मरम्मत कराने की बात भी हुई थी, लेकिन नजरअंदाजी के चलते यह हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
दो मंजिला पुराना मकान मिट्टी में मिला
मेरठ: शहर में मानसून की पहली बारिश ने बड़ी अनहोनी को जन्म दे दिया। थाना नौचंदी क्षेत्र के शास्त्री नगर सेक्टर-9 में रविवार को 25 साल पुराना दो मंजिला मकान अचानक भरभराकर गिर गया। मकान में उस समय एक स्कूल ड्रेस बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, गिरा हुआ मकान मुनीर जैन नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है। यह दो मंजिला पुराना भवन वर्षों से उपयोग में था और नीचे के हिस्से में एक स्कूल ड्रेस तैयार करने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी। बारिश के चलते भवन अचानक ढह गया। हादसे की चपेट में पास की कन्फेक्शनरी कैंटीन और एक अन्य मकान भी आ गया।
सब कुछ मलबे में तब्दील हो गया
पड़ोसी सचिन की कन्फेक्शनरी दुकान मकान के मलबे में दब गई, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। दुकान के अंदर रखा सारा सामान बर्बाद हो गया। सचिन का कहना है कि वह रोज की तरह दुकान पर मौजूद थे, तभी अचानक तेज आवाज के साथ मकान गिरा और सब कुछ मलबे में तब्दील हो गया।
दमकल और पुलिस की टीम ने पहुंचकर शुरू किया रेस्क्यू
घटना की जानकारी मिलते ही थाना नौचंदी पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया। स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में फंसे गंभीर रूप से घायल युवक को बाहर निकालकर पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
जर्जर मकानों पर उठे सवाल
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह मकान काफी पुराना और जर्जर हो चुका था। कई बार इसकी मरम्मत कराने की बात भी हुई थी, लेकिन नजरअंदाजी के चलते यह हादसा हो गया। नगर निगम और प्रशासन पर भी पुराने और खतरनाक इमारतों की निगरानी को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
प्रशासन की ओर से नुकसान का आकलन शुरू
पुलिस और नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है। फिलहाल मलबे को हटाने का कार्य जारी है। यह भी जांच की जा रही है कि फैक्ट्री और मकान को लेकर कोई अधिकृत परमिट या स्ट्रक्चरल ऑडिट किया गया था या नहीं।