वैष्णो देवी की यात्रा के लिए जा रहे हैं तो सावधान! जम्मू में बारिश और क्लाउडबर्स्ट से तबाही, कई रास्ते बंद

जम्मू-कश्मीर में हो रही लगातार भारी बारिश के चलते माता वैष्णो देवी यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। कटरा के अर्धकुंवारी क्षेत्र में हुए लैंडस्लाइड के कारण तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, सोमवार देर रात से जारी तेज बारिश के कारण पहले हिमकोटि रूट को बंद किया गया, और फिर हालात न सुधरने पर पूरी यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 26 August 2025, 5:08 PM IST
google-preferred

Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर में हो रही लगातार भारी बारिश के चलते माता वैष्णो देवी यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। कटरा के अर्धकुंवारी क्षेत्र में हुए लैंडस्लाइड के कारण तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, सोमवार देर रात से जारी तेज बारिश के कारण पहले हिमकोटि रूट को बंद किया गया, और फिर हालात न सुधरने पर पूरी यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया।

श्राइन बोर्ड ने दी श्रद्धालुओं को सलाह

श्राइन बोर्ड के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि, "श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जैसे ही स्थिति सामान्य होगी, यात्रा को फिर से शुरू कर दिया जाएगा।" प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अफवाहों पर ध्यान न देने और केवल आधिकारिक स्रोतों से जारी अपडेट पर भरोसा करने की अपील की है।

बारिश से बढ़ा बाढ़ का खतरा, कई जिलों में अलर्ट

भारी बारिश के चलते जलस्तर बढ़ने से रावी नदी पर बने रंजीत सागर बांध के सभी गेट खोल दिए गए हैं। इसके कारण डोडा, जम्मू, कठुआ, किश्तवाड़, सांबा और उधमपुर जिलों में मध्यम से तेज बाढ़ का खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने लोगों से निचले इलाकों से दूर रहने और संवेदनशील क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी है।

मौसम विभाग की रेड वार्निंग

मंगलवार 26 अगस्त के लिए मौसम विभाग ने जम्मू क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी किया है। सुबह 08:30 से दोपहर 01:00 बजे तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई है। अकेले जम्मू में 93 मिमी, सांबा में 136 मिमी, कठुआ में 97.5 मिमी, रियासी में 84 मिमी और भद्रवाह में 92 मिमी बारिश दर्ज की गई।

Video: काशीपुर में मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश घायल, दूसरा तमंचे और कारतूस सहित गिरफ्तार

नदियों का बढ़ता जलस्तर बढ़ा चिंता

जम्मू-कश्मीर में प्रमुख नदियां जैसे चिनाब उफान पर हैं और उनका जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर जा चुका है। प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया है और हालात पर करीबी निगरानी रखी जा रही है। इमरजेंसी की स्थिति में 112 नंबर पर कॉल करने की अपील की गई है।

Video: चंदौली में चंद्रप्रभा नदी की बाढ़ से तबाही, छह गांव बने टापू; प्रशासनिक मदद को तरस रहे ग्रामीण

Location :