

दिल्ली-एनसीआर के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। बारिश से लोगों को मिली गर्मी राहत। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
तेज धूल भरी आंधी के साथ बारिश की बौछारें शुरू ( सोर्स - इंटरनेट )
नई दिल्ली: शनिवार शाम दिल्ली-एनसीआर के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम समेत आसपास के कई इलाकों में तेज धूल भरी आंधी चली, जिससे कुछ देर के लिए दृश्यता भी प्रभावित हुई। वहीं, कुछ स्थानों पर बारिश की बौछारें शुरू हुईं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मई के अंतिम सप्ताह में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा था। लेकिन शनिवार शाम आई इस धूलभरी आंधी और हल्की से मध्यम बारिश ने मौसम को काफी हद तक राहतभरा बना दिया। दिल्ली के कई इलाकों जैसे साउथ दिल्ली, द्वारका, नजफगढ़, रोहिणी, शाहदरा, लक्ष्मी नगर और ईस्ट दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिली।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस बदलाव को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। आईएमडी ने शनिवार शाम तत्कालिक चेतावनी में बताया कि उत्तर-पश्चिम, पूर्व और दक्षिण-पूर्व दिशा में विकसित हो रहा बादलों का समूह और बवंडर रेखा उत्तर-पूर्व दिशा की ओर बढ़ रही है, जिसके चलते अगले 1-2 घंटे में दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश हिस्सों में इसका असर देखने को मिलेगा। विभाग ने यह भी बताया कि कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है, साथ ही तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई।
मौसम विभाग के मुताबिक, यह परिवर्तन पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय हवाओं के आपसी प्रभाव के कारण हो रहा है। अगले 24 से 48 घंटों के दौरान भी दिल्ली-एनसीआर में इसी प्रकार का मौसम बना रह सकता है। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे मौसम की ताज़ा जानकारी पर नज़र बनाए रखें और तेज आंधी या बिजली गिरने की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर रहें।
इस मौसम परिवर्तन से लोगों को तपती गर्मी से तो राहत मिली है, लेकिन तेज हवाओं के कारण कई स्थानों पर पेड़ गिरने और ट्रैफिक प्रभावित होने की खबरें भी आई हैं। प्रशासन ने भी अलर्ट मोड में रहते हुए संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।