

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बुधवार को हुई भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया। गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा समेत तमाम क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई। इस दौरान कई मुख्य सड़कों और हाईवे पर लंबा जाम लगा रहा, खासतौर पर पीक आवर्स के दौरान ऑफिस जाने वालों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
दिल्ली में सड़कों पर भरा पानी (सोर्स-गूगल)
New Delhi: दिल्ली और गुरुग्राम की सड़कों पर पानी भर जाने से आम लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ीं। कई इलाकों में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी देर हुई। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 29.3 डिग्री सेल्सियस के आस-पास दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार को भी दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की संभावना जताई है, जिससे स्थिति और खराब हो सकती है।
बारिश के बाद तापमान में गिरावट
दिल्ली-एनसीआर में पिछले 24 घंटों के दौरान झमाझम बारिश दर्ज की गई, जिससे लोगों को लंबे समय से चल रही गर्मी और उमस से राहत मिली है। शहर के कई इलाकों में 50 से 60 मिमी तक बारिश हुई है। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई और मौसम सुहावना हो गया। लगातार उमस और गर्मी झेल रहे लोग अब सुकून महसूस कर रहे हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है, जिससे लोगों को और राहत मिलने की उम्मीद है। मानसून की यह सक्रियता अब जाकर असर दिखा रही है।
दिल्ली बारिश (सोर्स-गूगल)
यूपी में भी अलर्ट
उधर, उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदला हुआ है। 10 जुलाई को पश्चिमी यूपी के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी हिस्सों में छिटपुट वर्षा के आसार हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, सहारनपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस जैसे जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। इन क्षेत्रों में बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है।
मध्य भारत और अन्य हिस्सों में भी मानसून सक्रिय
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और केरल सहित देश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की भी संभावना है।
प्रशासन और जनता सतर्क रहें
बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति गंभीर हो सकती है। प्रशासन को नालों की सफाई और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पहले से तैयार रहने की जरूरत है। वहीं आम लोगों को भी बिना जरूरत घर से बाहर न निकलने और मौसम से संबंधित अलर्ट्स पर ध्यान देने की सलाह दी गई है।