हिंदी
उन्नाव गैंग रेप मामले में भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन हो रहा है। इस दौरान रेप पीड़िता की तबीयत बिगड़ गई। दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत दिये जाने के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन का दौर जारी है। रविवार को एक बार बड़ी संख्या में लोगों ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान बिगड़ी तबीयत
नई दिल्ली: उन्नाव गैंग रेप मामले में दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत दिये जाने के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन का दौर जारी है। रविवार को एक बार बड़ी संख्या में लोगों ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। इसमें रेप पीड़िता भी शामिल थी और प्रदर्शन के दौरान रेप पीड़िता की तबीयत बिगड़ गई, जिसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। उन्नाव गैंग रेप मामले में दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा पूर्व विधायक को दी गई जमानत के खिलाफ सीबीआई द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई, जिस पर कल सोमवार को सुनवाई होगी।