हिंदी
सरकारी विभागों में चल रही रिश्वतखोरी के खिलाफ सीबीआई का एक्शन लगातार जारी हैं। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने केंद्रीय विद्यालय, BNP, देवास के सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट को 60,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
प्रतीकात्मक छवि
New Delhi: देशभर में सरकारी विभागों में चल रही रिश्वतखोरी के खिलाफ सीबीआई का एक्शन लगातार जारी हैं। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने केंद्रीय विद्यालय, BNP, देवास के सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट को 60,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने 23 दिसंबर को एक लिखित शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि आरोपी सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट ने सुरक्षा और मैनपावर सेवाओं के बिल पास करने के लिए 60,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।
सीबीआई के अरमानों पर फिरा पानी, महुआ मोइत्रा को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली राहत; जानें पूरा मामला
सीबीआई ने 25 दिसंबर को जाल बिछाया और आरोपी को बैंकिंग चैनल के ज़रिए 60,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। बाद में, आरोपी को गिरफ्तार कर 26.12.25 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जिसने 3 दिन की पुलिस हिरासत दी।
फिलहाल पूरे मामले को सीबीआई की आगे की जांच जारी है।