

बेटे तेज प्रताप यादव ने रविवार को ‘एक्स’ पर अपने माता-पिता के लिए एक भावुक पोस्ट साझा किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
तेज प्रताप यादव ने किया भावुक पोस्ट
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने रविवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट 'एक्स' पर अपने माता-पिता के लिए एक भावुक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में उन्होंने खुद को राजनीति का शिकार बताते हुए बिना नाम लिए कुछ लोगों पर सियासी साजिश रचने का आरोप लगाया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, तेज प्रताप ने लिखा कि मेरे प्यारे 'मम्मी पापा... मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है। भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश। आप हैं तो सब कुछ है मेरे पास। मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए न कि कुछ और। पापा, आप नहीं होते तो न ये पार्टी होती और न मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग। बस मम्मी-पापा, आप दोनों स्वस्थ और खुश रहें हमेशा।' बता दें कि इस पोस्ट ने एक बार फिर तेज प्रताप और उनके परिवार के बीच चल रहे तनाव को सुर्खियों में ला दिया।
लालू यादव ने पार्टी से किया निलंबित
दरअसल, इससे पहले 25 मई को लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को राजद से छह साल के लिए निलंबित कर दिया था। साथ ही, उन्हें परिवार से भी अलग कर दिया गया था। लालू ने 'एक्स' पर लिखा था कि 'निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। इसलिए, उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी कोई भूमिका नहीं होगी। उसे पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है।' इस फैसले ने राजद और यादव परिवार में हलचल मचा दी थी।
परिवार में कैसे शुरू हुआ विवाद
गौरतलब है कि इस पूरे विवाद की शुरुआत 24 मई को तेज प्रताप के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से हुई थी, जब उनके पेज पर एक लड़की के साथ उनकी तस्वीर और एक पोस्ट वायरल हो गई थी। पोस्ट में लिखा था कि वह और वह लड़की पिछले 12 साल से रिलेशनशिप में हैं और एक-दूसरे से प्यार करते हैं। इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। हालांकि, बवाल बढ़ने पर यह पोस्ट उनके अकाउंट से हटा दी गई। इसके बाद तेज प्रताप ने सफाई दी कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया था। उन्होंने 'एक्स' पर लिखा कि 'मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक कर लिया गया था। मेरी तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार को परेशान और बदनाम किया जा रहा है। मैं अपने शुभचिंतकों और फॉलोवर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।'
फिलहाल, तेज प्रताप की इस पोस्ट और उनके निलंबन के बाद राजद और यादव परिवार में क्या नया मोड़ आएगा, यह देखना दिलचस्प होगा।